लोकसभा चुनाव 2019

जब मोदी के मंत्री को उनके समाने ही जमकर सुनाई खरी-खोटी तो बोले- गलती आपकी है जो हमें जिताया, अब भुगतो, देखें वीडियो

लोकसभा चुनाव नजदीक है। नेता अपने क्षेत्र की दौड़ लगाने में लग गए हैं। अपने क्षेत्र से सालों गायब रहने वाले नेता चुनाव आते ही गांव-गांव गली-गली हाथ जोड़े घूम रहे हैं। कई बार उन्हें जनता के जज्बातों को भी झेलना पड़ता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

लोकसभा चुनाव नजदीक है। नेता अपने क्षेत्र की दौड़ लगाने में लग गए हैं। अपने क्षेत्र से सालों गायब रहने वाले नेता चुनाव आते ही गांव-गांव गली-गली हाथ जोड़े घूम रहे हैं। कई बार उन्हें जनता के जज्बातों को भी झेलना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा के साथ।

दरअसल एक ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महेश शर्मा दिख रहे हैं। एक मकान में बैठक चल रही है। उस मकान में कई और लोग भी हैं। उनके साथ महेश शर्मा भी बैठे हुए हैं। एक शख्स अपनी शिकायत सांसद महोदय के सामने रखता है। शिकायत करने वाला शख्स महेश शर्मा से बेहद नाराज दिख रहा है। शख्स मंत्री जी कहता है, “जबसे आप चुनाव जीतकर गए हैं आपने हमसे मिलना जुलना उचित नहीं समझा। आपका वो कथन सही नहीं हुई।” वीडियो में दिख रहा शख्स बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी नाराज दिख रहा है। वो एक एक कर अपनी शिकायत महेश शर्मा को बता रहा है। वो आगे कहता है, “आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बनिया समाज को चोर कहा। फिर भी मैं कहता हूं कि बनिया समाज, व्यापारी समाज देश की रीढ़ की हड्डी है। सारी व्यवस्था व्यापारी समाज देखता है और उस समाज को चोर आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा।”

शख्स महेश शर्मा के कामकाज से भी खुश नहीं है। वो कहता है कि साढ़े चार साल में विकास के एक भी कार्य नहीं हुए। वो कहता है, “साढ़े चार साल में आपके द्वारा गुलावटी के अंदर में एक भी विकास का कार्य नहीं हुआ। ये हमें अपने सांसद से शिकायत है।” उनकी बातों को सुनकर वहां बैठे लोग तालियां बजा रहे हैं। कुछ लोग उसे बहुत बढ़िया भी कहते हैं।

Published: undefined

दूसरे ट्वीट में महेश शर्मा अपनी सफाई देते दिख रहे हैं। वीडियो में महेश शर्मा खड़े होकर अपना परिचय देते दिख रहे हैं। वो कहते हैं, “मैं जन्म से ब्रह्मण हूं। कर्म से व्यापारी हूं। व्यवहार में ठाकुर हूं और पेशे से शूद्र हूं।” वो कहते हैं कि आपने मुझे एमपी बनाकर गलती कर दी है और अब आपको झेलना पड़ेगा। महेश शर्मा कहते हैं, “आपने मुझे उस औकात से ऊपर उठाकर एमपी बना दिया। एमपी के बाद मंत्री बना दी, ये गलती आपसे हो गई। अब इस गलती की सजा भुगतो।”

महेश शर्मा ने आगे कहा कि पहली बार के मंत्री को आपने चार - चार मंत्रालयों का स्वतंत्र प्रभार का मंत्री बना दिया। अगर विधायक बनाये रखते पहले 5 साल, फिर 5 साल बाद बनाते सांसद, फिर जब तक जूते न घिस लेते तब पूछते कि भई मंत्री बनेगा, तब कहते कि भई मंत्री बनायेगे, 20 साल तक लग जाते इसमें, 20 साल में आप थक लेते और कहते कि रोज आकर बैठ जाता है। इस बीच उन्होंने अमित शाह का नाम लिये बगैर कहा कि पता है किसी को, जिस जगह मै बैठा हू वहां शायद तेल का व्यापार होता है, मै आपकों बता दू कि वो तेली है, व्यापारी है।

Published: undefined

दो महीने पूराना यह वीडियो यह वीडियो बुलंदशहर के गुलावटी का है। चुनाव नजदीक देख शर्मा जी वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए उनसे मिलने गए थे। लेकिन उनका दांव उलटा पड़ा गया। लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined