हालात

सिक्किम चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई बीजेपी एक झटके में जीरो से हुई 10, पवन चामलिंग की पार्टी में सेंध

सिक्किम विधानसभा चुनाव में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था, लेकिन मंगलवार को बीजेपी एक ही झटके में राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई। मंगलवार को पूर्व सीएम पवन कुमार चामलिंग की पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के 10 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

सबसे लंबे समय तक किसी भी भारतीय राज्य के मुख्यमंत्री होने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले सिक्किम के पूर्व सीएम पवन कुमार चामलिंग को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार चामलिंग की पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के 15 विधायकों में से 10 ने बीजेपी का दामन थाम लिया। पवन चामलिंग और अन्य 4 विधायकों को छोड़कर एसडीएफ के बाकी सभी 10 विधायकों ने मंगलवार को दिल्ली आकर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव राम माधव की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ले ली।

Published: undefined

इसी के साथ इसी साल मई में हुए राज्य विधानसभा के चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाने वाली बीजेपी राज्य में एक ही झटके में जीरो से 10 विधायकों वाली पार्टी बन गई। इन 10 विधायकों के पार्टी में आने से अब सिक्किम में बीजेपी की ताकत बढ़ गई है और चामलिंग की पार्टी अब काफी कमजोर हो गई है। फिलहाल पवन चामलिंग विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं, लेकिन नए समीकरणों में यह पद जाना लगभग तय है, क्योंकि 32 सीटों वाले सिक्किम विधानसभा में अब बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी हो गई है।

Published: undefined

गौरतलब है कि पवन कुमार चामलिंग की पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट ने राज्य में 25 सालों तक शासन किया। चामलिंग की पार्टी लगातार पांच चुनावों से जीतती आ रही थी। लेकिन इसी साल मई में हुए 32 सीटों वाले सिक्किम विधानसभा को चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 17 सीटों पर जबकि एसडीएफ को 15 पर जीत मिली थी, जबकि जीत दर्ज की थी। वहीं, पूरे पूर्वोत्तर में अपनी सरकार बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने वाली बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।

Published: undefined

सियासी गलियारों में जारी चर्चा के अनुसार एसडीएफ विधायकों की बीजेपी नेता राम माधव के साथ बातचीत में यह डील फाइनल हुई थी। खबर ये भी है कि पूर्व सीएम पवन चामलिंग को भी पार्टी का बीजेपी में विलय करने का विकल्प दिया गया था लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था। पूर्वोत्तर के असम-त्रिपुरा-अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में सरकार बना चुकी बीजेपी अब सिक्किम में भी मजबूत हो गई है।

पवन कुमार चामलिंग ने 1933 में एसडीएफ का गठन किया था। उसके बाद एसडीएफ ने राज्य में 1994, 1999, 2004, 2009, 2014 के विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई। लेकिन 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में एसडीएफ को हार का सामना करना पड़ा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल गांधी ने पाकिस्तानी गोलाबारी में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा, युवा कांग्रेस ने सौंपा चेक

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस सांसद ने कहा, PM का राज्यसभा में आकर ऑपरेशन सिंदूर पर अपना भाषण ना देना पूरे सदन का अपमान

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप ने भारत और रूस से संबंधों को लेकर जताई नाराजगी और रूस में शक्तिशाली भूकंप

  • ,
  • ऑपरेशन सिंदूरः पीएम मोदी ने राज्यसभा में नहीं दिया जवाब, विपक्ष ने बताया सदन का अपमान, किया वॉकआउट

  • ,
  • अमेरिकी शुल्क लगने पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा- इंदिरा से प्रेरणा लेकर ट्रंप के सामने खड़े हो जाएं PM