हालात

CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश में 13 लोगों की मौत, DNA जांच से होगी पहचान, कल बयान देंगे रक्षा मंत्री

जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद उसमें आग लग गई, जिसमें उसमें सवार कई अधिकारी बुरी तरह झुलस गए हैं। हालांकि, अभी तक सीडीएस बिपिन रावत की हालत के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। खबरों के अनुसार उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार दिन में सेना का एक वीवीआईपी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें सवार 14 लोगों में से 13 की मौत की खबर है। एएनआई ने सूत्रों के अनुसार बताया है कि मृतकों की पहचान डीएनए जांच से होगी। इस हेलीकॉप्टर में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। फिलहाल जनरल बिपिन रावत की स्थिति की सही जानकारी नहीं मिल पाई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल संसद में इस घटना के बारे में जानकारी देंगे।

Published: undefined

इससे पहले हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटना की पूरी जानकारी दी। इसके बाद राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत के घर जाकर उनकी बेटी से मुलाकात की। वहां से राजनाथ सिंह संसद भवन के लिए रवाना हो गए। रक्षा मंत्री ने इस घटना पर सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे से चर्चा की है और वायु सेना प्रमुख को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा है।

Published: undefined

तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद उसमें आग लग गई, जिसमें उसमें सवार कई अधिकारी बुरी तरह झुलस गए हैं। हालांकि, अभी तक सीडीएस बिपिन रावत की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं। सूत्रों का कहना है कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।

Published: undefined

हादसे का शिकार हुए सेना के इस हेलीकॉप्टर में सेना के कई अधिकारी मौजूद थे। इसमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा सेना के ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह मौजूद थे। इनके अलावा उसमें नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी.साई तेजा और हवलदार सतपाल भी मौजूद थे।

Published: undefined

ये सभी भारतीय सेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्टर पर सवार थे, जो सेना के सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टरों में से एक है। किसी भी वीवीआईपी दौरे में इसी हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जाता है। यह एक डबल इंजन वाला हेलीकॉप्टर है, जिससे एक इंजन में खराबी आने पर दूसरे इंजन के सहारे सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सकती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined