मध्य प्रदेश में एक ऐसी घटना घटी है, जिसने सबको हैरत में डाल दिया। यह घटना किसी आम आदमी के साथ नहीं बल्कि वहां के मुख्यमंत्री के साथ घटी है। दरअसल, सीएम मोहन यादव एक कार्यक्रम रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लायमेंट कॉन्क्लेव (राइज) में शामिल होने रतलाम जा रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले में शामिल एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां अचानक रास्ते में बंद हो गईं। जांच में गाड़ियों के बंद होने का कारण पेट्रोल पंप पर डीजल के साथ पानी भरना बताया गया। जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया।
Published: undefined
घटना की खबर लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गई। आनन-फानन में कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की गई। जांच में पता चला कि जिन गाड़ियों में 20 लीटर डीजल डलवाया गया था, उनमें से लगभग 10 लीटर पानी निकला। यह स्थिति लगभग सभी वाहनों में पाई गई। एक ट्रक चालक ने भी 200 लीटर डीजल भरवाया था, जो थोड़ी दूरी पर ही बंद हो गया।
Published: undefined
बाद में इंदौर से नई गाड़ियों की व्यवस्था कर सीएम के काफीले में शामिल लोगों को रतलाम रवाना किया गया। वहीं अधिकारियों ने भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर श्रीधर को बुलाया। मैनेजर ने संभावना जताई कि बारिश के कारण पेट्रोल टैंक में पानी का रिसाव हुआ हो सकता है।
Published: undefined
इस घटना से कई सवाल उठ रहे हैं। लोगों भी पेट्रोल पंप पर ईंधन की गुणवत्ता पर शक जाहिर कर रहे हैं। फिलहाल, कलेक्टर और जिला प्रशासन की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined