हालात

जवानों की लाशों पर लड़ा गया 2019 का चुनाव, जांच होती तो राजनाथ को देना पड़ता इस्तीफा: सत्यपाल मलिक

अलवर में एक कार्यक्रम के दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव मोदी सरकार ने सैनिकों की लाशों पर लड़ा। अगर उस दौरान जांच होती तो राजनाथ सिंह को अपना इस्तीफा देना पड़ता।

सत्यपाल मलिक ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव जवानों की लाशों पर लड़ा गया
सत्यपाल मलिक ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव जवानों की लाशों पर लड़ा गया फोटो: Getty Image

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। इस बार सत्यपाल मलिक ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टारगेट किया है। सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले को लेकर बड़ी बात कही है।

राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर में एक कार्यक्रम के दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव मोदी सरकार ने सैनिकों की लाशों पर लड़ा गया है। इतना ही नहीं अगर उस दौरान जांच होती तो तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह को अपना इस्तीफा देना पड़ता और कई अधिकारी जेल तक जाते। और एक बड़ा विवाद पैदा हो जाता। इन लोगों ने जांच नहीं कराई।

Published: undefined

गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि पुलवाला हमले के तुरंत बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जानकारी दी थी और उन्हें चुप रहने के लिए कहा गया। एक बार फिर उसी बात को सत्यपाल मलिक ने दोहराया है।

मलिक ने कहा प्रधानमंत्री जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में अपनी शूटिंग कर रहे थे। जब वह वहां से बाहर आए तो मुझे फोन आया, मैंने उनसे कहा कि हमारे सैनिक मारे गए हैं और वे हमारी गलती से मारे गए हैं। इस पर उन्होंने मुझे चुप रहने के लिए कहा और इस विषय पर बात नहीं करने को कहा।

आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

Published: undefined

सत्यपाल मलिक ने गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इनके साथ के लोग अडानी हैं, जिन्होंने तीन साल में इतनी दौलत जमा कर ली कि देश के सबसे अमीर व्यक्ति हो गए।

मलिक ने दावा किया जब मैं गोवा का राज्यपाल था तो मैंने मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार की शिकायत प्रधानमंत्री से की और नतीजा ये निकला की मुझे हटा दिया और उन्हें नहीं हटाया गया। इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि ये अपनी नाक के नीचे भ्रष्टाचार कराते हैं और उसमें इनकी हिस्सेदारी होती है और पूरी रकम अडानी को जाती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • खेल: चयनकर्ताओं के लिए गिल की पहेली को सुलझाना सबसे बड़ी चुनौती और एशिया कप में पाकिस्तान की जगह ले सकता है बांग्लादेश

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • बिहार: पटना की सड़कों पर एसटीईटी की मांग को लेकर उतरे छात्र, नीतीश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, पुलिस ने खदेड़ा

  • ,
  • कांग्रेस धमकियों से डरने वाली नहीं, पहले चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में गड़बड़ी न होने का हलफनामा देः पवन खेड़ा

  • ,
  • सिनेजीवन: 'उत्पल' ऐसे एक्टर जो हर किरदार में दिखे दमदार और 'बागी-4' का पहला गाना 'गुजारा' रिलीज