कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 साल में कोई जवाबदेही नहीं बल्कि सिर्फ प्रचार हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र वर्तमान के बारे में बात करना छोड़ अब 2047 के सपने बेच रहा है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन से गिरकर कम से कम चार यात्रियों की मौत और छह के घायल होने की घटना के बाद राहुल गांधी ने सरकार पर यह हमला किया है।
Published: undefined
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘जब मोदी सरकार 11 साल की ‘सेवा’ का जश्न मना रही है, तब देश की हकीकत मुंबई से आ रही दर्दनाक खबर में दिखती है- ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत।’’
उन्होंने कहा कि भारतीय रेल करोड़ों की जिंदगी की रीढ़ है, लेकिन आज यह असुरक्षा, भीड़ और अव्यवस्था की प्रतीक बन चुकी है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मोदी सरकार के 11 साल में न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ प्रचार हुआ है। सरकार 2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘देश आज क्या झेल रहा है, ये कौन देखेगा? मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
Published: undefined
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने पत्रकारों को बताया कि रेल की पटरियों पर आठ यात्री मिले थे।
अधिकारी ने बताया कि कसारा जाने वाली फास्ट लोकल ट्रेन के गार्ड ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने नियंत्रण कक्ष में घटना की सूचना दी। सभी घायलों को सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
Published: undefined
नीला ने कहा कि एक घायल व्यक्ति ने बताया कि विपरीत दिशाओं में गुजर रही लोकल ट्रेन के पायदान पर खड़े कुछ यात्री आपस में टकराए और नीचे गिर पड़े।
उन्होंने उन खबरों का खंडन किया कि यात्री लखनऊ जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस से गिरे, जो दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से सुबह करीब साढ़ आठ बजे रवाना हुई थी।
इससे पहले ठाणे से शिवसेना के लोकसभा सदस्य नरेश म्हास्के ने यात्रियों की मौत की जांच की मांग की।
उन्होंने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से कहा, ‘‘घटना के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए। यात्री कैसे गिरे... क्या वहां भीड़ थी, क्या उन्हें धक्का दिया गया, क्या कोई झगड़ा हुआ, सभी संभावित कारणों की जांच होनी चाहिए।’’
Published: undefined
म्हास्के ने कहा, ‘‘अगर भीड़ भरी लोकल ट्रेन होती तो समझ में आता। लेकिन इस मामले में यह हादसा चलती एक्सप्रेस ट्रेन में हुआ। प्रशासन को भी सतर्क रहने की जरूरत है।’’
राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पुष्पक एक्सप्रेस से अचानक इतने सारे लोगों के बाहर गिरने और दिल दहला देने वाली यह दुर्घटना गंभीर है।
उन्होंने कहा कि यह घटना मुंबई में रेलवे सुरक्षा पर सवाल उठाती है।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined