हालात

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों की मौत, सबसे ज्यादा दिल्ली में 100 डॉक्टरों की गई जान: IMA

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि कोरोना वायरस से अब तक 420 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है। इसमें 100 डॉक्टरों की मौत सिर्फ दिल्ली में हुई है। इसके बाद सबसे ज्यादा बिहार में 96 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

देश में कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में डॉक्‍टरों की मौत हुई है। ये जानकारी डॉक्‍टरों के संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दिया है। आईएमए ने अपने बयान में कहा है, कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कोरोना से 420 डॉक्टरों की जान गई है इसमें दिल्ली के 100 डॉक्टर भी शामिल हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा बिहार में 96 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है।

Published: undefined

इससे पहले आईएमए ने दो दिन पहले गुरुवार को कहा था, देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में 329 डॉक्टरों की मौत हुई है, जिनमें से सबसे अधिक 80 डॉक्टरों ने बिहार में जान गंवाई है। आईएमए के मुताबिक बिहार के 80 डॉक्टरों के अलावा दिल्ली में 73, उत्तर प्रदेश में 41, आंध्र प्रदेश में 22 और तेलंगाना में 20 डॉक्टरों की मौत हुई है।

Published: undefined

गौरतलब है कि भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज की गई है। यहां शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,57,299 नए मामले सामने आए। 21 अप्रैल के बाद यह सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में महामारी के कारण 4,194 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी। भारत में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 29,23,400 सक्रिय मामलों और 2,95,525 मौतों के साथ 2,62,89,290 है।

Published: undefined

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 3,57,630 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, जिनमें से 2,30,70,365 अब तक कोविड से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 19,33,72,819 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 14,58,895 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना का कहर! देश में 24 घंटे में फिर 4 हजार से ज्यादा लोगों ने तोड़ा दम, संक्रमण के 2,57,299 नए केस आए सामने

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined