हालात

कन्नूर-बैंगलुरु एक्सप्रेस के 5 कोच पटरी से उतरे, बेंगलुरु के टोपपुरू-सिवदी के बीच पहाड़ से बोल्डर गिरने से हुआ हादसा

कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस के पांच डिब्बे तड़के करीब 3.50 बजे पटरी से उतर गए। बेंगलुरु डिवीजन के तोप्पुरी-सिवड़ी घंड में पहाड़ से बोल्डर गिरने के कारण यह हादसा हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बीते कुछ दिनों से पटरी से ट्रेन के उतरने की खबरें आ रही हैं। आज सुबह करीब 3.50 बजे, कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस के 5 डिब्बे बेंगलुरू मंडल के टोपपुरू-सिवदी के बीच अचानक बोल्डर गिरने से पटरी से उतर गए। खबरों के मुताबिक, सभी 2348 यात्री सुरक्षित हैं, कोई हताहत/ चोट की सूचना नहीं है।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

Published: undefined

इससे पहले गुरुवार सुबह करीब 8 बजे श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतर गए थे। ये बड़ा हादसा ऊदपुर घाटमपुर के पास सुल्तानपुर से मुगलसराय की ओर जा रही मालगाड़ी की 21 बोगीयां पलटने से हुआ था। हादसे के चलते जौनपुर-वाराणसी रेल मार्ग जाम हो गया था। मालगाड़ी मुगलसराय से कोयला लादने के लिए सुल्तानपुर से सुबह 7 बजे रवाना हुई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined