हालात

मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, सीओ समेत 5 जवान शहीद, पत्नी और बच्चे की भी मौत

46 असम रायफल के कमॉडिंग अफ़सर अपने परिवार और QRT के साथ जा रहे थे, तभी उग्रवादियों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में 5 जवान शहीद हो जए जबकि कमॉडिंग अफ़सर की पत्नी और बच्चे की भी मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मणिपुर में असम राइफल के कमांडिंग अफ़सर और उनके परिवार पर उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया है। इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कमांडिंग अफ़सर विप्लव त्रिपाठी की पत्नी-बच्चे की भी मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक यह हमला शनिवार सुबह 10 बजे शेखन-बेहिआंग पुलिस स्टेशन के इलाक़े में हुआ।

Published: undefined

जानकारी के मुताबिक, 46 असम रायफल के कमॉडिंग अफ़सर अपने परिवार और QRT के साथ जा रहे थे, तभी उग्रवादियों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इस हमले में कमॉडिंग अफसर, उनकी पत्नी और एक बच्चा और क्यूआरटी में तैनात 4 जवानों की भी मौत की खबर है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री नोंगथोम्बम बीरेन सिंह ने हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि इस तरह का कायराना कृत्य को बख्शा नहीं जाएगा। वह दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अमानवीय और आतंकी कृत्य है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined