
उत्तर प्रदेश के बहराइच के जरवल क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और बस की भीषण टक्कर हुई है हादसे। पुलिस के मुताबिक, हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है।
Published: 30 Nov 2022, 8:21 AM IST
बताया जा रहा है कि बहराइच-लखनऊ हाईवे पर जरवल रोड के घाघराघाट स्टेशन के पास जयपुर से बहराइच आ रही ईदगाह डिपो की बस ट्रक से टकरा गई। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जोरदार थी की बस का पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Published: 30 Nov 2022, 8:21 AM IST
हादसे की सूचना मिलते ही जरवल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी केशव कुमार चौधरी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि प्रथम दृष्टि में प्रतीत हो रहा है ट्रक गलत साइड से आकर बस से टकराया है।
Published: 30 Nov 2022, 8:21 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Nov 2022, 8:21 AM IST