हालात

बिहार में 7 IAS का तबादला: जिस आईएएस ने BPSC अभ्यर्थियों को मारा था थप्पड़, उसे CM नीतीश ने बनाया...

वर्तमान कमिश्नर डॉ चंद्रशेखर अब मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव होंगे। बता दें कि चंद्रशेखर सिंह दिसंबर 2024 में बीपीएससी के एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने की वजह से सुर्खियों थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कई आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इस तबादले को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इस तबादले में पटना में रह चुके चर्चित डीएम चंद्रशेखर सिंह चर्चा में हैं। इस समय पटना प्रमंडल के कमिश्नर में कार्य कर रहे थे। अब डॉ चंद्रशेखर को CM सचिवालय के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

बता दें कि चंद्रशेखर सिंह दिसंबर 2024 में बीपीएससी के एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने की वजह से सुर्खियों थे।

Published: undefined

चंद्रशेखर बने CM सचिवालय के सचिव

वर्तमान कमिश्नर डॉ चंद्रशेखर अब मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव होंगे। इसके साथ ही उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। चंद्रशेखर पटना के डीएम भी रह चुके हैं और फिलहाल पटना के कमिश्नर हैं। अब वो मुख्यमंत्री के साथ दिखाई देंगे।

Published: undefined

इसके अलावा यशपाल मीणा को पटना नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। इससे पहले वे स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव थे। हिमांशु शर्मा को स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं शीर्षत कपिल अशोक को कम्फेड का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

कृतिका मिश्रा को अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी खगड़िया के पद पर पदस्थापित किया गया है। प्रधुम्न सिंह यादव को अपर नगर आयुक्त पटना नगर निगम के पद पर स्थापित किया गया है।बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 7 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined