
बिहार सरकार ने नये साल में बड़े पैमाने पर आईपीएस और आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। सरकार ने कुल 71 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इसमें कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। वहीं, 22 आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। सरकार की ओर से इस निर्णय को जिला एवं अनुमंडल स्तर पर प्रशासनिक क्षमता बढ़ाने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में अहम कदम बताया जा रहा है।
Published: undefined
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रीता वर्मा को पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद से हटाकर महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम बनाया गया है। इसके साथ ही कुंदन कृष्णन, जो अब तक पुलिस मुख्यालय में एडीजी के पद पर थे, अब पुलिस महानिदेशक (अभियान) एवं पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा का जिम्मा संभालेंगे। वहीं, एडीजी सह निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी के पद पर तैनात आर. मलार विजी को अब एडीजी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में सेवाएं देने के लिए भेजा गया है। डॉ. अमित कुमार जैन को अब एडीजी, मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई है।
इनके अलावा आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार, जो अब तक स्पेशल ब्रांच में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे, उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) की जिम्मेदारी दी गई है। साइबर क्राइम के डीआईजी संजय कुमार को अब आईजी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि विवेकानंद को आईजी, पूर्णिया क्षेत्र के पद पर नियुक्त किया गया है। आनंद कुमार को डीआईजी, विधि-व्यवस्था, पटना और कुमार आशीष को कोसी क्षेत्र के डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है।
Published: undefined
इसके साथ ही कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। विनय तिवारी को गोपालगंज का एसपी बनाया गया है, जबकि हृदयकांत को आतंकवाद विरोधी दस्ते का एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं सुशील कुमार को गया का एसएसपी, अनंत कुमार को रेलवे एसपी बनाया गया है। प्रमोद कुमार यादव को भागलपुर के एसएसपी और विनीत कुमार को सारण के एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। सागर कुमार को पटना यातायात एसपी, पूरन कुमार झा को सिवान का एसपी, नवजोत सिमी को अरवल का एसपी और रामानंद कौशल को बगहा का एसपी बनाया गया है। वहीं अवधेश दीक्षित को लखीसराय के एसपी और शुभांक मिश्रा को शिवहर के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा बिहार सरकार ने जिला एवं अनुमंडल स्तर पर प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल करते हुए 22 आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया है। इस तबादले में सबसे अधिक चर्चा 2020 बैच के ‘आईएएस टॉपर’ शुभम कुमार को लेकर है। कटिहार जिले के रहने वाले शुभम कुमार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा का उप विकास आयुक्त (डीडीसी) बनाया गया है। वह अब तक भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। वहीं, 2022 बैच के आईएएस अधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह को राज्य के प्रमुख नगर निगमों में शामिल मुजफ्फरपुर का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है।
Published: undefined
इस व्यापक तबादले में नौ जिलों को नए डीडीसी मिले हैं, जबकि पांच आईएएस अधिकारियों को अनुमंडल स्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिसूचना के अनुसार, 2019 बैच के आईएएस अधिकारी समीर सौरभ को जिला परिषद (पटना) के उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद से स्थानांतरित कर बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड (कंफेड) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। उनके पद को संयुक्त सचिव स्तर के समकक्ष घोषित किया गया है।
नालंदा के नगर आयुक्त 2019 बैच के अधिकारी दीपक कुमार मिश्रा को मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें बिहार विकास मिशन के कार्यालय में अपर निदेशक-सह-मिशन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वर्ष 2020 बैच के अधिकारियों में अभिषेक पलासिया को खगड़िया से तबादला कर गया नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है, जबकि कुमार निशांत विवेक को गोपालगंज से स्थानांतरित कर बिहार शरीफ नगर निगम, नालंदा का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर को नालंदा से स्थानांतरित कर पटना जिला परिषद का उप विकास आयुक्त बनाया गया है।
Published: undefined
वर्ष 2021 बैच के अधिकारियों में शिवाक्षी दीक्षित को मुंगेर से स्थानांतरित कर बेतिया नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। सूर्य प्रताप सिंह को कैमूर से स्थानांतरित कर समस्तीपुर जिला परिषद का उप विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि लक्ष्मण तिवारी को बेतिया से स्थानांतरित कर सारण जिला परिषद का उप विकास आयुक्त बनाया गया है। वर्ष 2022 बैच के अधिकारियों में पार्थ गुप्ता को पूर्णिया से तबादला कर मुंगेर नगर निगम का नगर आयुक्त, आशीष कुमार को बाढ़ से तबादला कर मोतिहारी नगर निगम का नगर आयुक्त तथा किसलय कुशवाहा को महुआ से स्थानांतरित कर भागलपुर नगर निगम का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है।
गौरव कुमार को बगहा से स्थानांतरित कर गोपालगंज जिला परिषद का उप विकास आयुक्त तथा काजले वैभव नितिन को बिहार शरीफ से तबादला कर पश्चिम चंपारण जिला परिषद का उप विकास आयुक्त बनाया गया है। दिव्या शक्ति को दानापुर से स्थानांतरित कर कैमूर जिला परिषद का उप विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है। वर्ष 2023 बैच के अधिकारियों में गरिमा लोहिया को पालीगंज से स्थानांतरित कर बाढ़ का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि अनिरुद्ध पांडेय को मोहनिया से स्थानांतरित कर दानापुर, कृतिका मिश्रा को गोगरी से पटना सदर और आकांक्षा आनंद को बारसोई से स्थानांतरित कर मुजफ्फरपुर (पश्चिम) का अनुमंडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined