हालात

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में PM मोदी पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री की हुई स्क्रीनिंग, लेकिन JNU में रद्द हुआ स्क्रीनिंग कार्यक्रम

हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों के एक समूह ने सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर के अंदर बीबीसी की इस डॉक्युमेंट्री "इंडिया: द मोदी क्वेश्चन" की स्क्रीनिंग का आयोजन किया।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

भारत सरकार ने बीते दिनों पीएम मोदी पर बनाई गई बीबीसी की डॉक्युमेंट्री को यूट्यूब और ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। ताजा मामला बीबीसी की डॉक्युमेंट्री "इंडिया: द मोदी क्वेश्चन" की स्क्रीनिंग के आयोजन से जुड़ा हुआ है। खबरों के मुताबिक, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों के एक समूह ने सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर के अंदर बीबीसी की इस डॉक्युमेंट्री "इंडिया: द मोदी क्वेश्चन" की स्क्रीनिंग का आयोजन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने इसे लेकर अधिकारियों के पास एक शिकायत भी दर्ज कराई है। आरोप है कि छात्रों ने परिसर में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री देखी है। हालांकि हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ ने कुछ भी अवैध या गलत करने से इनकार किया है।

Published: undefined

वहीं पुलिस का कहना है कि यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर बीबीसी डॉक्युमेंट्री "इंडिया: द मोदी क्वेश्चन" की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था। पुलिस ने बताया इसका संज्ञान लिया गया और मामले को लेकर जांच भी शुरू कर दी गई है।

Published: undefined

जेएनयू में डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग हुई रद्द 

दूसरी ओर दिल्ली में स्थित जेएनयू में भी ऐसा ही आयोजन प्रस्तावित था। जिसे रद्द कर दिया गया। जेएनयू प्रशासन का कहना था कि इस तरह की डॉक्युमेंट्री कैंपस की शांति भंग कर सकती है। खबरों की मानें तो जेएनयू कैंपस में स्क्रीनिंग के कार्यक्रम को लेकर पैंपलेट्स बांटे गए थे।

Published: undefined

गुजरात दंगों पर आधारित है डॉक्यूमेंट्री

आइए जानते है कि जिस वीडियो पर इतना बवाल मचा हुआ है। उसमें आखिर है क्या? दरअसल, बीबीसी की "इंडिया: द मोदी क्वेश्चन" डॉक्यूमेंट्री को लेकर बवाल मचा हुआ है। यह डॉक्यूमेंट्री गुजरात दंगा 2002 पर आधारित है।

बीबीसी ने इसके लेकर एक सीरीज तैयार की है। इसका पहला पार्ट शेयर किया गया था। इस वीडियो के आने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने वीडियो को ब्लॉक करने के लिए यूट्यूब और ट्विटर को आदेश दिया था। इस वीडियो को लेकर करीब 50 ट्वीट किए गए थे, उन्हें भी ब्लॉक कर दिया गया। यह आदेश IT Rules 2021 की आपात शक्तियों के तहत दिया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • कांग्रेस का पीएम मोदी पर सवाल, ट्रंप से हो रही है बात तो क्यों नहीं करते स्वीकार?

  • ,
  • जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी, दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: 'हाइड्रोजन बम आ रहा है...', बिहार में मतदान से ठीक पहले राहुल गांधी की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

  • ,
  • राहुल गांधी आज फोड़ेंगे 'हाइड्रोजन बम', बिहार चुनाव से पहले करेंगे बड़ा खुलासा? थोड़ी देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • ,
  • उत्तर प्रदेश: BJP सांसद और पूर्व सांसद में दिशा की बैठक में 'सिर फुटव्वल'! हाथापाई की आई नौबत, पुलिस ने किया बीच बचाव