
मुंबई में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे भांडुप रेलवे स्टेशन से बाहर बेस्ट की बस मौत बनकर दौड़ी और 13 लोगों को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्टेशन के बाहर खड़ी एक लाल रंग की बेस्ट बस अचानक बेकाबू हो गई। खाली बस ने सामने खड़े लोगों को रौंदना शुरू कर दिया। पलक झपकते ही सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग बस के पहियों के नीचे दब गए, तो कुछ दूर जा गिरे। हर तरफ चीख-पुकार और भगदड़ का माहौल था।
इस हादसे में तीन महिलाओं और एक पुरुष की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Published: undefined
हादसे के बाद स्टेशन रोड पर दिल दहला देने वाला मंजर था। सड़क पर बिखरी चप्पलें, टूटे हुए डिब्बे और खून के धब्बे उस बेबसी की कहानी कह रहे थे, जिसे भांडुप ने झेला। जो सड़क कुछ मिनट पहले तक चहल-पहल से भरी थी, वह अचानक मातम में बदल गई।
Published: undefined
घटना के बाद लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला। नाराज लोगों ने बस ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को भीड़ से बचाकर हिरासत में लिया।
Published: undefined
जोन-7 के डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत ने बताया कि ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह साफ हो सके कि यह मामला ब्रेक फेल होने का था या फिर ड्राइवर की गंभीर लापरवाही से हादसा हुआ। जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। हादसे के बाद कई घंटों तक स्टेशन रोड को बंद रखना पड़ा।
Published: undefined
कुछ महीने पहले कुर्ला पश्चिम इलाके में भी इसी तरह का दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे। बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं मुंबई की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined