हालात

उत्तर प्रदेश के इटावा में भीषण सड़क हादसा, घने कोहरे के बीच दो ट्रकों की टक्कर, एक चालक जिंदा जला

पुलिस ने बताया कि आग लगने की घटना और दमकल एवं पुलिस की कार्रवाई के कारण इस व्यस्त राजमार्ग पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के इटावा में घने कोहरे के बीच आगरा–इटावा–कानपुर राजमार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लगने से चालक जिंदा जल गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह हादसा बृहस्पतिवार देर रात फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर पक्का बाग ओवरब्रिज के पास हुआ।

उसने बताया कि हरियाणा से जिप्सम लादकर वाराणसी जा रहा एक ट्रक, आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण उससे टकरा गया। घने कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी। पुलिस के अनुसार टक्कर के बाद जिप्सम लदे ट्रक में आग लग गई, जो तेजी से फैलते हुए केबिन तक पहुंच गई।

Published: undefined

उसने बताया कि चालक केबिन में ही फंस गया और आग की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गईं। दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।

पुलिस ने बताया कि आग लगने की घटना और दमकल एवं पुलिस की कार्रवाई के कारण इस व्यस्त राजमार्ग पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने बताया कि आग बुझने के बाद केबिन से चालक के अवशेष बरामद किए गए। मृतक की पहचान हरियाणा के सिरसा निवासी जसकीरत सिंह उर्फ लवली के रूप में हुई। उसने बताया कि मृतक की शिनाख्त पीछे आ रहे एक अन्य ट्रक के चालक ने की।

Published: undefined

पुलिस के अनुसार, क्रेन की मदद से जले हुए ट्रक को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात बहाल किया गया। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Published: undefined