
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है। बकुलाही इलाके में स्थित रियल इस्पात प्लांट में हुए भीषण विस्फोट में 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मजदूर प्लांट के डीएससी कोयला भट्ठे के पास सफाई का काम कर रहे थे।
Published: undefined
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रियल इस्पात प्लांट के डीएससी कोयला भट्ठे में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि भट्ठे के आसपास मौजूद मजदूर गर्म कोयले और तेज लपटों की चपेट में आ गए। हादसे के दौरान मजदूरों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वे बुरी तरह झुलस गए।
Published: undefined
ब्लास्ट की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई मीटर ऊंचाई तक काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। विस्फोट के बाद प्लांट परिसर की दीवारें काली पड़ गईं और चारों तरफ राख व जला हुआ कोयला बिखरा नजर आया। आसपास के इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Published: undefined
हादसे में घायल हुए मजदूरों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया।
Published: undefined
इस पूरे मामले की निपनिया चौकी और भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट किस वजह से हुआ। पुलिस हादसे से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है और प्लांट प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined