हालात

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बड़ा हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में 20 लोगों की मौत, मृतकों में 10 महिलाएं भी शामिल

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बजरी से लदे ट्रक और आरटीसी बस की आमने-सामने टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 10 महिलाएं शामिल हैं। हादसे में कई यात्री घायल हुए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बजरी से लदे एक ट्रक और एक बस की सोमवार को आमने-सामने की टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों में 10 महिलाएं भी शामिल हैं। तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने रंगारेड्डी बस-ट्रक टक्कर में 20 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

Published: undefined

ट्रक, चेवेल्ला के पास तेलंगाना सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की बस से टकरा गया, इसके बाद बजरी बस पर गिर गई। तांडूर से हैदराबाद जा रही बस का चालक भी हादसे में मारा गया।

बस पर बजरी गिरने से कई यात्री वाहन के अंदर फंस गए और अधिकारियों ने मशीनों की मदद से बचाव एवं राहत अभियान चलाया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बस में सवार यात्रियों को वाहन से बाहर निकाल लिया गया है।

Published: undefined

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया तथा मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव और पुलिस महानिदेशक शिवधर रेड्डी को राहत कार्य युद्धस्तर पर संचालित करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया और कुछ मंत्रियों को दुर्घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाए जाने का निर्देश दिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined