आंध्र प्रदेश के डॉ. बी. आर. आंबेडकर कोनासीमा जिले में पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई है। हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत और 2 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग बुधवार की सुबह लगी। आल लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। दूर तक आसमान में धुआं उठता देखा गया। सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।
Published: undefined
जिले के एसपी राहुल मीना ने कहा कि यह इकाई संभवतः लाइसेंस प्राप्त (प्राधिकृत) थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने 6 मृतकों की पहचान कर ली है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।
Published: undefined
पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हादसा संभवतः “मिसहैंडलिंग” या सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण हुआ होगा। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined