हालात

हैदराबाद में ऐतिहासिक चारमीनार के पास एक इमारत में लगी भीषण आग, अब तक 17 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कई लोग बेहोश मिले और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस में रविवार सुबह एक इमारत में भीषण आग लगने से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोगों की हालत गंभीर है।

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने घटना पर शोक व्यक्त किया और वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

Published: 18 May 2025, 11:55 AM IST

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कई लोग बेहोश मिले और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

घटनास्थल का दौरा करने के बाद केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने पत्रकारों से कहा, "पुलिस ने बताया है कि आग लगने की घटना में कई लोगों की मौत हो गई, लेकिन इसकी पुष्टि संबंधित अधिकारी ही करेंगे।" उन्होंने बताया कि मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं।

Published: 18 May 2025, 11:55 AM IST

घटनास्थल पर मौजूद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के एक विधायक ने पत्रकारों को बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, करीब 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने और उनका उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Published: 18 May 2025, 11:55 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 18 May 2025, 11:55 AM IST