
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सोमवार सुबह जहरीली हवा के साथ हुई। शहर में घना कोहरा और स्मॉग छाए रहने से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। कम विजिबिलिटी का सीधा असर हवाई यातायात पर पड़ रहा है। बीते कई दिनों से दिल्ली एयरपोर्ट से रोज़ाना 50 से अधिक उड़ानें या तो रद्द हो रही हैं या देरी से संचालित की जा रही हैं।
Published: undefined
हालात को देखते हुए एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के स्टेज-IV के तहत सभी सख्त उपाय लागू कर दिए हैं। इसके बावजूद हवा की गुणवत्ता में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पहले की तुलना में थोड़ा बेहतर जरूर हुआ है, लेकिन अभी भी यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। राजधानी के कई इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया है।
Published: undefined
सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 377 रिकॉर्ड किया गया। अलग-अलग इलाकों में स्थिति इस प्रकार रही- आनंद विहार में 402, बवाना में 408, बुराड़ी में 341, चांदनी चौक में 376, द्वारका में 386, आईटीओ में 370, जहांगीरपुरी में 402, मुंडका में 400, नरेला में 418, विवेक विहार में 388 और वजीरपुर में 408 AQI दर्ज किया गया।
एनसीआर के अन्य शहरों की बात करें तो नोएडा में AQI 327, ग्रेटर नोएडा में 329, गाजियाबाद में 364 और गुरुग्राम में 328 रिकॉर्ड किया गया है। इससे पहले रविवार को भी दिल्ली का औसत AQI 377 रहा था। वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली के मुताबिक, फिलहाल प्रदूषण की स्थिति में बड़े सुधार की उम्मीद कम ही है।
Published: undefined