हालात

आप नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज बने केजरीवाल सरकार के नए मंत्री, जानें दोनों को मिले कौन से विभाग?

आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने आज मंत्री पद की शपथ ली। आतिशी को शिक्षा, पीडब्लूडी, बिजली और पर्यटन विभाग मिला है। वहीं, सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग मिला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मंत्री के तौर पर शपथ ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ़्तारी के बाद से उनके पद खाली थे। आतिशी को शिक्षा, पीडब्लूडी, बिजली और पर्यटन विभाग मिला है। वहीं, सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग मिला है।

Published: undefined

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में हैं और अब उनसे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने भी पूछताछ का सिलसिला शुरू कर दिया है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा केजरीवाल सरकार में पूर्व डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के बाद से राजधानी में सियासी उतार-चढ़ाव चल रहा है। दूसरी ओर सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के केस में पिछले 9 महीनों से जेल में बंद हैं। लेकिन इस्तीफा उन्होंने मनीष सिसोदिया के साथ दिया।

Published: undefined

बता दें कि विधायक अतिशी साल 2020 के विधानसभा चुनाव में कालकाजी विधानसभा से चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी से विधायक हैं। इससे पहले 2019 में आतिशी ने पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के गौतम गंभीर के खिलाफ लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल पाई थी। केजरीवाल सरकार में आतिशी वेल एजुकेटेड महिला हैं। सरकार की एजुकेशन पॉलिसी तैयार करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।

दूसरी ओर सौरभ भारद्वाज दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा से विधायक हैं। सौरभ भारद्वाज लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं। इससे पहले वो साल 2013 में पहली बार विधायक चुने गए थे। सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। सरकार और संगठन दोनों में अच्छा अनुभव रखने वाले सौरभ भारद्वाज की ग्रेटर कैलाश विधानसभा में भी अच्छी पकड़ है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • अमेठी में विकास के सभी काम खत्म, बीजेपी के नेता सिर्फ फिजूल की बातें करने में व्यस्त हैं: प्रियंका गांधी

  • ,
  • सिनेजीवन: प्राइम वीडियो ने 'फूलेरा खोज रहा है नया सचिव' से उठाया पर्दा और संजय लीला भंसाली को लेकर एक्टर का खुलासा!

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: हम किसानों, पिछड़े वर्ग, बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं- कांग्रेस

  • ,
  • 'इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा, कानून बनाकर एमएसपी का अधिकार देंगे, अखिलेश का वादा

  • ,
  • पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन: बाबा रामदेव और बालकृष्ण के खिलाफ अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित