हालात

दिल्ली नगर निगम महापौर चुनाव के लिए AAP ने खीची को बनाया उम्मीदवार, रविंदर भारद्वाज होंगे उप महापौर के लिए प्रत्याशी

इस वर्ष एमसीडी महापौर का चुनाव आरक्षित श्रेणी के पार्षदों में से किया जाएगा। गोपाल राय ने बताया कि खीची 2012 में आम आदमी पार्टी की स्थापना के बाद से ही इससे जुड़े हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आम आदमी पार्टी (आप) ने देवनगर वार्ड से पार्षद महेश खीची को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) महापौर चुनाव के लिए गुरुवार को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। पार्टी नेता गोपाल राय ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि अमन विहार से पार्षद रविंदर भारद्वाज उप महापौर पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

Published: undefined

इस वर्ष एमसीडी महापौर का चुनाव आरक्षित श्रेणी के पार्षदों में से किया जाएगा। गोपाल राय ने बताया कि खीची 2012 में आम आदमी पार्टी की स्थापना के बाद से ही इससे जुड़े हुए हैं। महापौर का कार्यकाल एक वर्ष का होता है। दोनों उम्मीदवार आज नामांकन दाखिल करेंगे। दिल्ली नगर निगम में 250 में से आप के 134 पार्षद हैं, जिसके कारण दोनों उम्मीदवारों की चुनावी राह मुश्किल प्रतीत नहीं होती।

विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के नगर निगम में 104 पार्षद हैं। महापौर का चुनाव 26 अप्रैल को पार्षदों की बैठक में किया जाएगा।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined