अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने पंजाब की सत्ता हासिल कर ली है। इस जीत के लिए पार्टी ने जीतोड़ मेहनत की, जिसके फलस्वरूप आज आम आदमी पार्टी के भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बन गए। लेकिन पंजाब में 'आप' के शासन की शुरुआत इस बात को विपरीत साबित हो रही है जिसका ढिंढोरा पार्टी पीटती रही है, और वह है तड़क-भड़क की फिजूलखर्ची से बचना और आम लोगों की तरह आम लोगों के लिए सरकार चलानाय़
आप ने भगवंत मान के शपथ समारोह को ‘ऐतिहासिक’ बनाने के लिए बाकायदा दो-ढाई करोड़ रुपए का बजट सरकार से मंजूर कराया। इतना ही नहीं केजरीवाल के रोड शो पर 61 लाख और दो दिन की मीडिया कवरेज पर 85 लाख रुपए खर्च किए गए।
सूत्रों के हवाले से आइएनसी टीवी ने एक विज्ञप्ति को ट्विटर पर साझा करते हुए दावा किया है कि शपथ समारोह पर 2 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
Published: undefined
इसके अलावा आज दिल्ली और पंजाब के हर अखबार में पूरे पन्ने का विज्ञापन छपवाया गया जिसका खर्च करोड़ों में होगा। दिल्ली में एक राष्ट्रीय अखबार के मार्केटिंग विभाग में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि पूरे पन्ने का विज्ञापन छापने के लिए हर अखबार को सिर्फ दिल्ली संस्करण के लिए 20-25 लाख रुपए दिए गए होंगे। दिल्ली के अलावा पंजाब के चंडीगढ़, पंचकुला, जलंधर और अन्य शहरों में भी अखबारों में पहले पन्ने का विज्ञापन प्रकाशित कराया गया।
रोचक बात यह है कि विज्ञापनों में मान के शपथ समारोह को क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के बलिदान को याद करने का मौका बताया गया है, लेकिन यह विज्ञापन सरकार ने दिया है या फिर पार्टी ने दिया है या पार्टी की तरफ से किस एजेंसी ने दिया है, इसका कोई जिक्र विज्ञापन में नहीं है। विज्ञापन में लिखा है कि आज इतिहास रचा जाएगा जब तीन करोड़ पंजाबी मुख्यमंत्री के शपथ समारोह का हिस्सा बनेंगे। मार्केटिंग में काम करने वाले एक अंग्रेजी अखबार के कर्मचारी के मुताबिक विज्ञापन में किसी एजेंसी या पार्टी का नाम होना नियमों के खिलाफ है। अखबारों के अलावा टीवी मीडिया को भी मोटी रकम दी गई है। अखबारों के विज्ञापन में बाकायदा बताया गया है कि सभी बड़े न्यूज़ चैनलों पर शपथ समारोह लाइव दिखाया जाएगा।
एक सूची सामने आई हैं जिसमें बताया गया है कि आम आदमी पार्टी ने किस मीडिया को कितना पैसा दिया है। इसमें पैसा और जीएसटी का लेख-जोखा दर्शाया गया है। जाहिर है यह पैसा आम आदमी पार्टी के पक्ष में खबरें लिखने-दिखाने के लिए दिया गया हो सकता है।
Published: undefined
आप के इस तड़क-भड़क भरे आयोजन की जहां राजनीतिक गलियारों और मीडिया में चर्चा है वहीं पार्टी के आलोचक भड़के हुए हैं। बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जताते हुए इस फिजूलखर्ची की आलोचना की है। बोले भारत नाम के यूजर ने एक ग्राफिक्स शेयर करते हुए लिखा है कि, “चुनाव चिह्न झाडू!!!! गैरजरूरी खर्चे की सफाई करने प्रतिबद्ध!!!”
Published: undefined
कुछ लोगों का आरोप है कि चुनावी जीत के बाद आप विधायक गुंडागर्दी और अराजकता पर उतर आए हैं। इस बीच पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता अमृत गिल ने आप को चुनावी जीत की बधाई देते हुए कहा है कि आप की सरकार को अब अपने वादे पूरे करने चाहिए। उन्होंने कहा कि पारटी के सबसे पहले लोकपाल की नियुक्ति कर भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाना चाहिए।
गौरतलब है कि पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा की कुल 117 सीटों में से 92 पर जीत हासिल की है। कांग्रेस के हिस्से में 18 सीटें आई। जबकि अकाली दल सिर्फ 3 सीटों पर ही जीत हासिल कर सका।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined