आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली के निजी विद्यालयों को लगातार तीसरे दिन बम की धमकी मिलने पर बुधवार को बीजेपी सरकार की आलोचना की तथा केंद्रीय एजेंसियों की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया।
Published: undefined
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इन धमकियों से उत्पन्न भय और व्यवधान के प्रति उदासीन है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,‘‘दिल्ली के लोगों और उनके बच्चों की ना तो गृहमंत्री अमित शाह जी को कोई चिंता है और ना ही उनकी चार-चार इंजन वाली सरकारों को। दिल्ली को जंगलराज बनाने पर तुली है बीजेपी।’’
Published: undefined
आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बार-बार मिल रही झूठी धमकियों पर केंद्रीय एजेंसियों की चुप्पी पर सवाल उठाया और कहा,‘‘दिल्ली के स्कूलों को लगभग हर महीने बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। अभिभावक, बच्चे सब डरे हुए हैं, ऐसी धमकियों से लाखों परिवार सदमे में आ जाते हैं लेकिन अफसोस की बात है कि हर महीने मिल रही धमकियों के बाद भी ना तो कोई पकड़ा गया और ना सरकार ने इसपर कोई जवाब दिया। ’’
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ क्या सारा खुफिया तंत्र फेल हो गया है? क्या सारी खुफिया एजेंसियां सिर्फ विपक्ष के नेताओं पर नज़र रखने के लिए और झूठा केस लगाने के काम में ही व्यस्त हैं?’’
Published: undefined
सिसोदिया ने कहा, ‘‘ मेरा बीजेपी वालों से निवेदन है- कृपया खुफिया तंत्र के कुछ लोगों को विपक्ष के नेताओं के पीछे से हटाइये और पता लगाइए बच्चों के स्कूलों को बम से उड़ाने की ये धमकियां कौन दे रहा है?’’
इसी तरह की चिंताएं व्यक्त करते हुए, आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बार-बार मिल रही धमकियों से अभिभावकों में दहशत बढ़ रही है।
Published: undefined
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘आज, दिल्ली के एक निजी स्कूल को फिर से धमकी मिली। अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल से ले जाने के लिए संदेश भेजे गए और हर जगह अफरा-तफरी मच गई। अब, बच्चों को घर ले जाने के लिए अफरा-तफरी मची हुई है। क्या व्यवस्था और प्रशासन इसी तरह चलता रहेगा?’ इन आरोपों पर बीजेपी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
इससे पहले दिन में, दिल्ली के पांच निजी विद्यालयों को ईमेल भेजकर बम होने की धमकी भेजी गई थी, जिसके बाद संबंधित विद्यालयों खाली कराया गया और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और जांच चल रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined