यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद के नकहा क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। करीब 20 ग्रामीणों को लेकर जा रही नाव नौव्वापुर घाट पर शारदा नदी में अधूरे पड़े पुल के पिलर से टकरा गई। टक्कर लगते ही नाव असंतुलित होकर नदी में पलट गई।
हादसा होते ही नाव पर सवार लोग नदी के तेज बहाव में बहने लगे। कई ग्रामीण तैरकर किनारे तक पहुंच गए, जबकि दूसरी ओर खड़े लोग भी घबराकर नदी में कूद पड़े और रस्सियों की मदद से कई लोगों को बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों की तत्परता से अधिकांश सवारों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन एक पिता-पुत्री तेज बहाव में बह गए और लापता हो गए।
Published: undefined
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी, एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया। लापता पिता-पुत्री की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं।
शारदा नदी उफान पर
ग्रामीणों के मुताबिक हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ था। शारदा नदी इस समय उफान पर है, जिससे बहाव और तेज हो गया है। इसी कारण लापता पिता-पुत्री को अब तक नहीं खोजा जा सका है। घटना के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव के लोग भी गमगीन हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined