हालात

पटना के बाद अब नालंदा में मर्डर, घर में घुसकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या, दो परिवारों के बच्चों के बीच हुआ था विवाद

यह घटना रविवार रात दीपनगर पुलिस थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में उस समय हुई जब झगड़े के दौरान दोनों परिवारों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार के नालंदा जिले में दो परिवारों के बच्चों के बीच हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया और इस दौरान हुई गोलीबारी में 22 वर्षीय युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात दीपनगर पुलिस थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में उस समय हुई जब झगड़े के दौरान दोनों परिवारों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं।

Published: undefined

नालंदा के पुलिस उपाधीक्षक राम दुलार प्रसाद ने कहा, ‘‘घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की वजह का पता नहीं चल पाया है।’’

प्रसाद ने बताया कि मृतकों की पहचान ओम प्रकाश पासवान की बेटी अन्नू कुमारी और संतोष पासवान के बेटे हिमांशु कुमार (24) के रूप में हुई है।

Published: undefined

ग्रामीणों ने दावा किया कि दो परिवारों के बच्चों के बीच खेल को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

मृतकों के परिवारों ने आपात स्थिति में इलाज की सुविधा न मिलने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बिहारः अब पूर्णिया में जादू-टोना करने के संदेह में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, तेजस्वी ने सरकार को घेरा

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: उत्तराखंड के छह राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस, छह साल से निष्क्रिय रहने पर मांगा जवाब

  • ,
  • महाराष्ट्रः मराठवाड़ा में जनवरी से जून तक 520 किसानों ने आत्महत्या की, राजस्व विभाग की रिपोर्ट से सरकार घिरी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप ने मस्क की नयी राजनीतिक पार्टी की योजना को मूर्खतापूर्ण करार दिया और रूस ने दागे ड्रोन

  • ,
  • राहुल गांधी ने वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं देने पर सरकार को घेरा, कहा- BJP बहुजनों की शिक्षा के खिलाफ