हालात

दो दिन की चुप्पी के बाद एकनाथ शिंदे सतारा से मुंबई रवाना, बोले- पीएम मोदी और अमित शाह के फैसले को पूरा समर्थन

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों में महायुति की जीत के बावजूद अब तक सरकार गठन नहीं हो पाया है। कहा जा रहा है कि महायुति में सीएम पद को लेकर बीजेपी और एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में खींचतान चल रही है। शिंदे के अचानक सतारा चले जाने से अटकलों का बाजार गर्म हो गया था।

दो दिन की चुप्पी के बाद एकनाथ शिंदे सतारा से मुंबई रवाना, बोले- पीएम मोदी और अमित शाह के फैसले को पूरा समर्थन
दो दिन की चुप्पी के बाद एकनाथ शिंदे सतारा से मुंबई रवाना, बोले- पीएम मोदी और अमित शाह के फैसले को पूरा समर्थन फोटोः IANS

महाराष्ट्र में महायुति सरकार के गठन पर संशय के बीच दो दिन की चुप्पी के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज सतारा से मुंबई के लिए रवाना हो गए। इससे पहले शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मैंने पहले ही प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष के फैसले को बिना शर्त समर्थन दे दिया है और महाराष्ट्र के लिए वे जो भी फैसला लेंगे, मैं उसका समर्थन करूंगा।

Published: undefined

एकनाथ शिंदे ने सतारा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी मेरी तबीयत अच्छी है। मैं यहां पर आराम करने आया था। चुनाव में बहुत भाग दौड़ हो गई थी। मैंने एक में दिन 8-10 सभाएं की थी। मैंने 2-2.5 साल के कार्यकाल में कोई छुट्टी नहीं ली थी। उन्होंने आगे कहा कि काम के बहाने अभी भी लोग मुझसे मिलने आए हैं। यहां आने के बावजूद भी मुझे लोगों से मिलना है। ये सरकार जनता की आवाज वाली सरकार है।

Published: undefined

सरकार गठन पर शिंदे ने कहा कि मेरा समर्थन सरकार के साथ है। जनता को जैसी सरकार चाहिए वैसी मिलेगी। मैंने बुधवार को पूरी तरह मेरी भूमिका स्पष्ट की हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे उसे मेरा पूरा समर्थन है। हमारे तीनों दलों में समन्वय है। एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि हमने आज तक के इतिहास में दो से ढाई साल के अंदर इतने बड़े पैमाने पर विकास और जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चालू की हैं। इतनी योजनाएं ढाई साल में करने वाली यह ऐतिहासिक सरकार है। यह सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। हमारी सरकार आम आदमी की सरकार है। जो हम कहते थे वो करके दिखाया है।

Published: undefined

शिंदे ने कहा कि जनता ने हमें इतना बड़ा आशीर्वाद दिया है कि पूरी तरह विपक्ष को विपक्ष का नेता भी नहीं मिला है। इससे पता चलता है कि हमने इतने कम समय में जो इतना काम किया है ये उसका नतीजा है। मैंने अपनी भूमिका साफ कर दी है। पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह मुख्यमंत्री का फैसला लेंगे। वो जो कहेंगे उन्हें हमारा समर्थन है। सरकार स्थापित हो जाएगी। हमारे सभी तीनों दलों में समन्वय है। हमें क्या मिले यह हमारा फैसला नहीं है, महाराष्ट्र की जनता को क्या मिले यह हमारा फैसला है। हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है, क्योंकि महाराष्ट्र की जनता ने हमें बहुत दिया है अभी हमें उनका विकास करना है। जन कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाना है।

Published: undefined

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों में महायुति को बहुमत मिलने के बावजूद राज्य में सरकार गठन पर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। कहा जा रहा है कि महायुति में सीएम पद को लेकर बीजेपी और एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में खींचतान चल रही है। गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद मुंबई लौटे एकनाथ शिंदे अचानक सतारा अपने गांव चले गए थे, जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। हालांकि, अब चर्चा है कि रविवार की शाम तक कुछ बड़े राजनीतिक घटनाक्रम सामने आ सकते हैं। महाराष्ट्र में महायुति के मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: भगदड़ मामले में RCB पर चलेगा आपराधिक मुकदमा, जांच रिपोर्ट पर कर्नाटक सरकार ने दी मंजूरी

  • ,
  • प्लेन क्रैशः AAIB ने पायलट की भूमिका बताने वाली खबरों को किया खारिज, अंतिम रिपोर्ट तक प्रतीक्षा करने की अपील की

  • ,
  • अर्थजगतः अमेरिका 150 से ज्यादा देशों पर एक समान टैरिफ लागू करेगा और भारतीय शेयर बाजार लुढ़का

  • ,
  • तेजस्वी ने 35 लाख वोटर के पते पर नहीं मिलने के आयोग के दावे को किया खारिज, BJP का प्रकोष्ठ बन जाने का लगाया आरोप

  • ,
  • खेल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे रसेल और रिद्धिमान साहा बनेंगे कोच