राजभवन की एक अस्थायी महिला कर्मचारी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर यौन उत्पीड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। बोस ने गुरुवार की रात आरोप को नकारा है।
गुरुवार रात राज्यपाल के कार्यालय द्वारा जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया, “सच्चाई की जीत होगी। मैं इंजीनियर्ड नैरेिटव से नहीं डरता। अगर कोई मुझे बदनाम करके कुछ चुनावी फायदा चाहता है तो भगवान उनका भला करें। लेकिन वे बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ मेरी लड़ाई को नहीं रोक सकते।”ं
Published: undefined
गुरुवार दोपहर को राजभवन में एक अस्थायी महिला कर्मचारी, जो कथित तौर पर गवर्नर हाउस में शांति कक्ष से जुड़ी हुई थी, राजभवन के अंदर स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी के पास पहुंची और आरोप लगाया कि सी.वी. आनंद बोस ने स्थायी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला ने बाद में हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined