हालात

CJI गवई पर हमले के प्रयास पर अखिलेश ने कहा- अब और अपमान नहीं सहेगा पीडीए

अखिलाश ने कहा कि पीडीए समाज का अपमान करने वाले ऐसे असभ्य लोग दरअसल अपने दंभ और अहंकार के मारे होते हैं, जो नफरत को जन्म देती है। ये नफरत जितनी देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर बैठे व्यक्ति के प्रति होती है, उतनी ही समाज के सबसे कमजोर शख्स के लिए भी होती है।

CJI गवई पर हमले के प्रयास पर अखिलेश ने कहा- अब और अपमान नहीं सहेगा पीडीए
CJI गवई पर हमले के प्रयास पर अखिलेश ने कहा- अब और अपमान नहीं सहेगा पीडीए फोटोः सोशल मीडिया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को उच्चतम न्‍यायालय में प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने के प्रयास की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि अब पीडीए इस हद तक अपमान नहीं सहेगा। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक वकील ने प्रधान न्‍यायाधीश बीआर गवई की ओर जूता फेंकने का प्रयास किया, जिसे नाकाम कर दिया गया और उसे बाहर निकाल दिया गया।

Published: undefined

अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर ‘एक्‍स’ पर लिखा, ''पीडीए समाज का अपमान करने वाले ऐसे असभ्य लोग दरअसल अपने दंभ और अहंकार के मारे होते हैं। इनकी प्रभुत्ववादी सोच नफरत को जन्म देती है। ये नफरत जितनी देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर आसीन व्यक्ति के प्रति होती है, उतनी ही समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति के लिए भी होती है। ऐसे लोग वर्चस्ववाद की बीमारी से ग्रसित होते हैं। हम इसलिए कहते हैं, पीडीए का मतलब है ‘पीड़ित, दुखी, अपमानित’।''

Published: undefined

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पीडीए का नारा दिया था और इसका मतलब पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक बताया था। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ''पीडीए समाज उदारता और भले मन के कारण 5000 सालों से ऐसे लोगों को माफ़ करता आया है, लेकिन अब पीडीए समाज इस तरह और अपमान नहीं सहेगा।''

Published: undefined

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी और उसके संगी-साथी अपनी सत्ता के अंतिम दौर में हैं , क्योंकि उनकी भ्रष्ट चुनावी साज़िश का भंडाफोड़ हो चुका है, वो अब कभी नहीं जीतेंगे। इसीलिए हताश होकर वो ऐसे कुकृत्य कर रहे हैं। भाजपाई इस बार जाएंगे तो फिर कभी नहीं आएंगे क्योंकि जब आबादी का 90% हिस्सा अपने हक़-अधिकार के लिए जाग गया है तो 10% का गुरूर और सिंहासन अब और नहीं टिकेगा। भारत के सामाजिक-राजनीतिक इतिहास में ये दौर ‘अपमान बनाम सम्मान’ के संघर्ष का है। पीडीए अपने स्वाभिमान और स्वमान का ये अंतिम संघर्ष निर्णायक रूप से जीतकर रहेगा।

इसे भी पढ़ेंः CJI पर हमलाः सिद्दारमैया ने कहा- जाति आधारित पूर्वाग्रह, गहलोत ने देश में बढ़ते नफरत के माहौल का द्योतक बताया

Published: undefined

सुप्रीम कोर्ट में यह घटना सोमवार सुबह मामलों के उल्लेख के दौरान हुई। आरोपी वकील किशोर मंच के पास गया और अपना जूता निकालकर न्यायाधीश पर फेंकने का प्रयास किया। हालांकि, अदालत में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते हस्तक्षेप किया और वकील को बाहर निकाल दिया। बाहर जाते समय, वकील को यह कहते हुए सुना गया, "सनातन का अपमान नहीं सहेंगे।" इस बीच सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री द्वारा प्रधान न्यायाधीश की ओर जूता फेंकने के आरोपी वकील पर कोई आरोप नहीं लगाए जाने और न ही उसके खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने उसे रिहा कर दिया है। साथ ही वकील को उसका जूता भी लौटा दिया गया है।

इसे भी पढ़ेंः BCI ने चीफ जस्टिस पर हमला करने वाले वकील की प्रैक्टिस निलंबित की, सोनिया गांधी ने घटना को संविधान पर हमला बताया

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined