
बीजेपी के लखनऊ में आयोजित यादव महाकुंभ पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी बहुत होशियार पार्टी है। वो इस तरह के तरीके अपनाते रहते हैं। लेकिन, उनकी ये ट्रिक बहुत पुरानी है। इसके लिए हमारा वजीर तैयार है। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बारे में कहा कि वो तो प्यारे मोहन हैं।
Published: undefined
दरअसल, बीजेपी ने लखनऊ में यादव महाकुंभ का आयोजन किया था, जिसे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था कि यादव समाज का कोई ठेकेदार नहीं है, समाज की अपनी पहचान है। मुझे मुख्यमंत्री बनाने से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।
Published: undefined
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी कहती है कि किसानों की आय दोगुनी होगी, क्या इस महंगाई में आय दोगुनी हुई? दुनिया में शायद इतना कर्ज किसी देश के ऊपर नहीं होगा। सिर्फ पेपर लीक से ही बीजेपी के सवा दो लाख वोट लीक कर गए हैं।
Published: undefined
अखिलेश यादव ने सीबीआई जांच के सवाल पर कहा कि सीबीआई एक एजेंसी है, हमसे अगर कोई सवाल पूछेंगे तो हम उसका जवाब देंगे। अखिलेश यादव की मौजूदगी में पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया और रुदौली के पूर्व विधायक रुश्दी मियां बीएसपी छोड़कर सपा में शामिल हो गए। उनके साथ कई अन्य नेताओं ने भी सपा की सदस्यता ली।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined