हालात

अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर हमला, कहा- बीजेपी सरकार जाने वाली है, इनके पास अब 400 दिन बचे

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर चुनी हुई सरकारों को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में बीजेपी की हार तय है। फासीवादी रवैये पर सवाल उठाने वाले नेताओं को परेशान करना केंद्र की आदत बन गई है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

तेलंगाना के खम्मम में BRS ने एक जनसभा का आयोजन किया। जनसभा में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कल BJP की कार्यकारिणी बैठक खत्म हुई, उन्होंने कहा कि 400 दिन बाकी है,हमें तो लगता था कि ये सरकार वो है जो दावा करती थी कि हटेगी नहीं लेकिन अब वो स्वयं स्वीकार रहे हैं कि अब 400 दिन है। जो सरकार अपने दिन गिनने लगे तो समझ लो ये सरकार 400 दिन बाद रुकने वाली नहीं है।

Published: undefined

उन्होंने बीजेपी पर चुनी हुई सरकारों को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में बीजेपी की हार तय है। फासीवादी रवैये पर सवाल उठाने वाले नेताओं को परेशान करना केंद्र की आदत बन गई है। उन्होंने कहा कि सूर्य जनवरी से उत्तरायण में चला गया है। राष्ट्रीय राजनीति दक्षिणायन में आ रही है।

Published: undefined

इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ग्लोबल इनेस्टर्स समिट को धोखा बताया। अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन सरकार में यूपी का कोई फायदा नहीं हो रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined