हालात

यूपी में सहायता प्राप्त 558 मदरसों की जांच पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक, NHRC और शिकायतकर्ता को नोटिस

तल्हा अंसारी नामक एक व्यक्ति ने इन मदरसों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर मानवाधिकार आयोग ने आर्थिक अपराध शाखा के महानिदेशक को जांच करने का निर्देश दिया था। आयोग के निर्देश और जांच की वैधता को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

यूपी में सहायता प्राप्त 558 मदरसों की जांच पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक, NHRC और शिकायतकर्ता को नोटिस
यूपी में सहायता प्राप्त 558 मदरसों की जांच पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक, NHRC और शिकायतकर्ता को नोटिस फोटोः सोशल मीडिया

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में सहायता प्राप्त 558 मदरसों के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर लखनऊ स्थित आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की जा रही जांच पर रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति अमिताभ कुमार राय की खंडपीठ ने सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और शिकायतकर्ता को नोटिस भी जारी किया। मामले की अगली सुनवाई 17 नवंबर, 2025 को होगी।

Published: undefined

मोहम्मद तल्हा अंसारी नामक एक व्यक्ति द्वारा इन मदरसों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आर्थिक अपराध शाखा के महानिदेशक को पत्र भेजकर जांच करने का निर्देश दिया था। आयोग के निर्देश और जांच की वैधता को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आयोग द्वारा इस साल 28 फरवरी, 23 अप्रैल और 11 जून को पारित आदेशों को रद्द करने का अनुरोध किया गया।

Published: undefined

इन आदेशों के तहत आरोपों की जांच करने और की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा गया था। याचिका में 23 अप्रैल 2025 को जारी उस सरकारी आदेश को भी रद्द करने का अनुरोध किया गया है जिसमें आर्थिक अपराध शाखा को सभी 558 मदरसों की जांच करने के लिए अधिकृत किया गया था।

Published: undefined

खंडपीठ ने इन आदेशों पर अंतरिम रोक लगाते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया। अदालत के समक्ष दलील दी गई कि मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 12 के अंतर्गत आयोग के कार्यों का स्पष्ट उल्लेख है। साथ ही धारा 36(2) के अनुसार, मानवाधिकार उल्लंघन की तिथि से एक वर्ष बीतने के पश्चात आयोग उस मामले की जांच नहीं कर सकता।

Published: undefined

यह भी तर्क दिया गया कि धारा 12-ए के अंतर्गत आयोग स्वतः संज्ञान लेकर, पीड़ित की याचिका पर, पीड़ित की ओर से किसी अन्य व्यक्ति की याचिका पर अथवा न्यायालय के निर्देश पर ही जांच कर सकता है। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि वर्तमान मामले में इन किसी भी स्थितियों की पूर्ति नहीं होती है। अदालत ने सभी प्रतिवादियों को चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली ही नहीं, बल्कि चार शहरों को दहलाने का था प्लान! जुटा लिए थे IED, जांच में बड़ा खुलासा

  • ,
  • दिल्ली ब्लास्ट में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा, धमाके वाली कार में ही सवार था आतंकी डॉ. उमर, DNA टेस्ट से पुष्टि

  • ,
  • राम पुनियानी का लेखः जोहरान ममदानी की जीत, मुसलमान और समाजवाद के खिलाफ धारणाओं को मुंहतोड़ जवाब

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली ब्लास्ट मामले में चश्मदीद का छलका दर्द, कहा- विस्फोट के बाद से सोया नहीं, उस मंजर को भूलना मुश्किल

  • ,
  • दुनिया की खबरें: बांग्लादेश में आगजनी और तोड़फोड़, अपने ही गेम में फंसे यूनुस और ट्रंप ने नेतन्याहू को माफ करने...