हालात

अंबेडकर के अपमान पर अमित शाह को देश से मांगनी पड़ेगी माफी, BJP की सोच संविधान और बाबा साहेब के खिलाफः सचिन पायलट

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री हों, गृह मंत्री या बीजेपी, उन्हें संविधान से कोई मतलब नहीं है। बाबासाहेब को जानबूझ कर अपमानित किया गया। इसलिए न सिर्फ गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए, बल्कि पूरी बीजेपी सरकार को माफी मांगनी चाहिए।

सचिन पायलट बोले- अमित शाह को देश से मांगनी पड़ेगी माफी, BJP की सोच संविधान और बाबा साहेब के खिलाफ
सचिन पायलट बोले- अमित शाह को देश से मांगनी पड़ेगी माफी, BJP की सोच संविधान और बाबा साहेब के खिलाफ फोटोः @SachinPilot

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है और इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी ही पड़ेगी। पायलट ने कहा कि अमित शाह के बयान के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है। देश बीजेपी के असली इरादों को समझ चुका है और उनकी सोच संविधान और डॉ. बीआर अंबेडकर के खिलाफ है।

Published: undefined

सचिन पायलट ने नोएडा में प्रेस वार्ता में कहा, "संसद सत्र में संविधान की 75 साल की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री ने अपने भाषण में बाबासाहेब का अपमान किया है। इस बयान से सभी आहत हैं। प्रधानमंत्री हों, गृह मंत्री या बीजेपी, उन्हें संविधान से कोई मतलब नहीं है। बाबासाहेब को जानबूझ कर अपमानित किया गया। इसलिए न सिर्फ गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए, बल्कि पूरी बीजेपी सरकार को माफी मांगनी चाहिए।"

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस नहीं बल्कि हर वर्ग के लोग अंबेडकर जी को मान-सम्मान के साथ देखते हैं। उनके खिलाफ गृह मंत्री ने जो कहा है उससे उनका अपमान हुआ है। उन्होंने कहा, "मैं यह बात इसलिए नहीं कह रहा हूं कि हम विपक्ष में हैं। संसद के अंदर देश के गृह मंत्री ने इस तरह की बात कही है। उनको पूरे देश से माफी मांगनी पड़ेगी। ऐसा पहली बार नहीं है। बहुत सोच-समझकर उस संविधान पर चोट की गई जो देश के गरीब, आदिवासियों, वंचित लोगों को संरक्षण देती है। संविधान देश का सबसे बड़ा ग्रंथ है, जानबूझकर उसकी अवमानना की गई।"

Published: undefined

उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के खिलाफ जो कहा गया उससे पूरा देश आक्रोशित है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लंबे अरसे से कह रही है कि इन लोगों को न तो संविधान की परवाह है, न ही संविधान में जो भावना अंबेडकर जी ने पेश की है उसकी परवाह है। गृह मंत्री ने जिन शब्दों का प्रयोग किया है वे अपमानजनक हैं। उनके इस बयान से देश का हर व्यक्ति आज आक्रोशित है। बीजेपी की ओर से धक्का-मुक्की और मारपीट का जो आरोप लगाया गया है वह अशोभनीय है।

Published: undefined

सचिन पायलट ने कहा कि देश की संसद में आज से पहले कभी नहीं देखा कि बल प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा, "मुझे बड़ा खेद है, जो ड्रामा किया गया। कोई बीजेपी के सांसद गिर रहे हैं। अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। कोई आईसीयू में हैं। फिर उनको प्रधानमंत्री फोन कर रहे हैं। जब चोट लगी तो घाव नहीं थे, अस्पताल पहुंचे तो बड़ी-बड़ी पट्टियां लगा ली। यह सब इसलिए किया गया क्योंकि गृह मंत्री के ऊपर जो लोगों का गुस्सा था, उसे डायवर्ट किया जा सके।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined