अब यह साफ होता जा रहा है कि बीजेपी ने देश को विपक्ष मुक्त करने का मिशन शुरु कर दिया है। कर्नाटक में जो कुछ हो रहा है, वह सामने है ही, इसके अलावा भी कई दल हैं जिन्हें बीजेपी रिझाने की कोशिश कर रही है। ताज़ा मामला गृहमंत्री अमित शाह से जुड़ा है। अमित शाह ने त्रिपुरा से सीपीएम सांसद को खुलेआम बीजेपी में शामिल होने की पेशकश की, जाहिर है सांसद ने इस पेशकश को ठुकरा दिया।
Published: undefined
त्रिपुरा से एकमात्र राज्यसभा सांसद सीपीएम की झरना दास ने बताया कि वे 16 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह से संसद में उनके कार्यालय में मिली थीं। उन्होंने गृहमंत्री को अपने संसदीय क्षेत्र में पंचायत चुनावों के दौरान हो रही हिंसक घटनाओं से संबंधित ज्ञापन दिया और इस मामले में कार्यवाही का आग्रह किया। इसके अलावा वे गृहमंत्री से एक ऐसी महिला के मुद्दे पर बात करने गई थीं जिसके पति की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि वह चुनाव लड़ना चाहती थी।
Published: undefined
झरना दास ने बताया कि गृहमंत्री से उन्हें 5 मिनट का समय मिला था, लेकिन किसी कारण से उन्हें शाम 7 बजे तक इंतज़ार करना पड़ा। उनका कहना है कि, “मैं त्रिपुरा में जारी हिंसा के बारे में गृहमंत्री को ज्ञापन देने गई थी।”
झरना दास बताती है कि जब वे अमित शाह से मिलीं, तो अमित शाह ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने की पेशकश की। झरना दास कहती हैं, “अमित साह ने कहा कि आप इस पार्टी (सीपीएम) में क्यों हो। आप हमारी पार्टी (बीजेपी) ज्वाइन कर लो।” झरना दास ने बताया कि वे गृह मंत्री से मिलने गई थीं, न कि बीजेपी अध्यक्ष से, लेकिन उन्हें लगा कि अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष की तरह ही व्यवहार कर रहे हैं।
Published: undefined
झरना दास कहती हैं कि, “मुझे नहीं मालून कि वे मजाक कर रहे थे या नहीं, लेकिन मैंने उन्हें कहा कि मैं सीपीएम की सदस्य हूं और भले ही हमारी पार्टी का एक ही सदस्य हो, मैं बीजेपी से लड़ती रहूंगी।” झरना दास का कार्यकाल अभी 2022 तक है।
Published: undefined
दरअसल यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी ने राज्यसभा सांसदों को अपने साथ मिलाने की कोशिश की हो। अभी जून में ही टीडीपी के चार सांसदों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसके बाद लोकदल के सांसद राम कुमार कश्यप भी बीजेपी के पाले में चले गए थे। अभी कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांस नीरज शेखर ने भी पार्टी छोड़कर औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ले ली।
Published: undefined
गौरतलब है कि 245 सदस्यों वाली राज्यसभा में इस समय बीजेपी के अपने 78 सांसद हैं, जबकि पांच सीटें खाली हैं। वैसे बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के कुल 115 सांसद राज्यसभा में हैं। बीजेपी लंबे समय से राज्यसभा में अपना बहुमत बनाने की जुगत में है। इसके लिए उसे कुल 123 सदस्यों का साथ चाहिए। राज्यसभा में बीजेडी के 7, वाईएसआर के 2 सासंद हैं। इन दोनों दलों की बीजेपी से नजदीकियां मानी जाती हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined