शनिवार तड़के इंडिगो की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते आपात स्थिति में कोच्चि लौटना पड़ा। यह विमान कोच्चि से अबू धाबी के लिए रवाना हुआ था और उसमें 180 से अधिक यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। उड़ान संख्या 6E-1403 (COK-AUH) शुक्रवार रात 11.10 बजे कोच्चि से रवाना हुई थी।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के अनुसार, विमान को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा और वह अबू धाबी पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते से वापस लौट आया। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से फिलहाल इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
Published: undefined
सूत्रों ने बताया कि विमान शनिवार सुबह लगभग 1.44 बजे कोच्चि लौटा। इसके बाद यात्रियों को एक अन्य विमान से अबू धाबी भेजा गया। यह दूसरी फ्लाइट सुबह करीब 3.30 बजे रवाना हुई। दिलचस्प बात यह रही कि इस उड़ान का संचालन नए चालक दल ने किया, क्योंकि पहले के क्रू का ड्यूटी समय पूरा हो चुका था। इस फ्लाइट का संचालन एयरबस A320 नियो विमान से किया गया था।
Published: undefined
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले भी हवाई उड़ानों पर असर देखने को मिला था। शुक्रवार सुबह ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का विमान खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतर नहीं पाया और उसे कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा।
भुवनेश्वर हवाई अड्डे के निदेशक प्रसन्ना प्रधान ने जानकारी दी थी कि जब विमान अपने गंतव्य के करीब था, तब भुवनेश्वर में प्रतिकूल मौसम के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने उसे कोलकाता भेजने का निर्देश दिया। इसके बाद विमान को कोलकाता में 12:59 बजे सुरक्षित उतारा गया और ईंधन भरने के बाद भुवनेश्वर के लिए रवाना किया गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined