हालात

यूपी की जनता से प्रियंका गांधी का एक और वादा, 'सरकार बनने पर किसी भी बीमारी में 10 लाख रुपये तक का होगा मुफ्त इलाज'

प्रियंका गांधी ने कहा कि सस्ते और अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर किसी भी बीमारी पर 10 लाख रुपये तक का मुफ्त सरकारी इलाज किया जाएगा।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

उत्तर प्रदेश की जनता से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर बड़ा वादा किया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी भी बीमारी का 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा।

प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी है। सस्ते और अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर किसी भी बीमारी पर 10 लाख रुपये तक का मुफ्त सरकारी इलाज किया जाएगा।

Published: undefined

इससे पहले उन्होंने 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक पास युवतियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी का भी वादा किया था। प्रियंका गांधी ने 40 फीसदी विधानसभा टिकट महिलाओं को देने का भी ऐलान किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined