हालात

पन्नून साजिश मामले पर अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट को भारत ने बताया निराधार, कहा- गंभीर मामले पर अनुचित आरोप लगाती है

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा," यह रिपोर्ट एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगाती है।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

भारत ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका में एक मीडिया आउटलेट द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून को मारने की कथित साजिश से जुड़े गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगाए गए हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा," यह रिपोर्ट एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगाती है।"

Published: undefined

उन्हाेंने कहा, "संगठित अपराधियों, आतंकवादियों और अन्य के बारे में अमेरिकी सरकार द्वारा शेयर की गई सुरक्षा चिंताओं की पड़ताल के लिए भारत सरकार द्वारा गठित उच्च-स्तरीय समिति की जांच चल रही है। ऐसे में इस प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां उचित नहीं हैं।"

वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के एक अधिकारी विक्रम यादव ने अमेरिका स्थित अलगाववादी नेता को मारने के लिए किराए की टीम को निर्देश दिया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined