हालात

सेना का सबसे लंबा ऑपरेशन! कुलगाम में 8वें दिन भी एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर, 2-3 अब भी छिपे

सेना, पैरा फोर्स, सीआरपीएफ और तीन जिलों की पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप संयुक्त रूप से अभियान चला रही है। ऑपरेशन में अब तक तीन आतंकी ढेर हो चुके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में पिछले आठ दिनों से जारी एनकाउंटर ‘ऑपरेशन कुलगाम’ अब हाल के वर्षों के सबसे लंबे चलने वाले सैन्य अभियानों में शामिल हो गया है। इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 2 से 3 आतंकी अभी भी इलाके में छिपे हुए हैं। सेना, पैरा फोर्स, सीआरपीएफ और तीन जिलों की पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप संयुक्त रूप से अभियान चला रही है। ऑपरेशन में अब तक नौ जवान घायल हो चुके हैं। लगातार गोलीबारी और तलाशी अभियान के चलते अकहाल गांव और आसपास के इलाकों से अधिकांश लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

उच्च तकनीक और भारी घेराबंदी में ऑपरेशन जारी

सुरक्षाबलों ने आतंकियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हेलीकॉप्टर, क्वाडकॉप्टर और हेक्साकॉप्टर जैसे उन्नत ड्रोन तैनात किए हैं। घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में पेड़ों की आड़ में आतंकवादी अपनी लोकेशन बदलते रहते हैं, जिससे उन्हें पिनपॉइंट करना मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा, आतंकी ऊंचाई वाले इलाकों में छिपे हैं, जहां से वे सुरक्षाबलों की मूवमेंट पर आसानी से नजर रख पा रहे हैं।

Published: undefined

आसपास के गांवों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उधर, अकहाल समेत आसपास के गांवों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है। सुरक्षाबलों ने इलाके की सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स को सील कर दिया है ताकि आतंकियों को भागने का कोई मौका न मिल सके। लगातार तलाशी अभियान और मोर्चाबंदी के चलते सुरक्षा बल धीरे-धीरे आतंकियों के ठिकानों के करीब पहुंच रहे हैं।

Published: undefined

‘ऑपरेशन महादेव’से बढ़ा हौसला

कुछ दिन पहले ही सेना ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराकर बड़ी सफलता हासिल की थी। इस ऑपरेशन का जिक्र संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने भी किया था। उन्होंने बताया था कि 22 अप्रैल को आईबी को ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए आतंकियों के छिपने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की और आतंकियों का सफाया किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined