
पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही ठंडी हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल दिया है। राजधानी में सुबह और शाम के वक्त लोगों को अब ठंड का अहसास होने लगा है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में सर्दी के और बढ़ने की संभावना जताई है।
Published: undefined
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार, 8 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा। हालांकि, दिन के समय मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। जैसे-जैसे सूरज ऊपर चढ़ेगा, धूप निकलने से ठंड में हल्की कमी महसूस होगी।
राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जो सामान्य से करीब 0.9 डिग्री सेल्सियस कम है। सुबह-शाम के समय चल रही ठंडी हवाएं अब सर्दी का असली एहसास कराने लगी हैं।
Published: undefined
सर्दी के साथ दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब से लेकर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार सुबह 7 बजे बवाना में AQI 403 रिकॉर्ड किया गया, जो गंभीर श्रेणी में है।
Published: undefined
विवेक विहार में AQI 386
नेहरू नगर में 382
बुराड़ी में 373
जहांगीरपुरी और सोनिया विहार में 365
आनंद विहार में 355
चांदनी चौक में 349 दर्ज किया गया।
जानकारों का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलना मुश्किल है, क्योंकि हवा की दिशा और गति फिलहाल अनुकूल नहीं है।
Published: undefined
बढ़ते प्रदूषण और सर्दी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किया है।
अब 15 नवंबर से 15 फरवरी तक दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेंगे, जबकि एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) के दफ्तरों का कामकाज सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
सरकार का कहना है कि यह बदलाव कर्मचारियों और नागरिकों दोनों की सुविधा के लिए किया गया है, ताकि कोहरे और ट्रैफिक से बचा जा सके।
Published: undefined
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले एक हफ्ते में सर्दी में और इजाफा होगा। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी का असर अब मैदानों तक पहुंच रहा है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट जारी रहेगी।
लोगों को सलाह दी गई है कि सुबह और रात के समय बाहर निकलते समय गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें और प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क पहनें।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined