हालात

विधानसभा उपचुनाव: 7 राज्यों की 8 सीटों पर मतदान जारी, तेलंगाना की जुबली हिल्स से 58 उम्मीदवार मैदान में

पंजाब में बहुचर्चित तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। आम आदमी पार्टी के विधायक कश्मीर सिंह सोहल के जून में निधन के बाद तरनतारन विधानसभा सीट खाली हो गई थी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

6 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे मतदान जारी है। जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें जम्मू-कश्मीर में बडगाम और नगरोटा, राजस्थान में अंता, झारखंड में घाटशिला, तेलंगाना में जुबली हिल्स, पंजाब में तरनतारन, मिजोरम में डम्पा और ओडिशा में नुआपाड़ा शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट से 17 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आगा सैयद महमूद अल-मोसावी, पीडीपी ने आगा सैयद मुंतजिर मेहंदी, भाजपा ने आगा सैयद मोहसिन मोसवी और आम आदमी पार्टी ने दीबा खान को उम्मीदवार बनाया है। नगरोटा से 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शमीम बेगम, बीजेपी ने देवयानी राणा और आम आदमी पार्टी ने जोगिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

Published: undefined

पंजाब में बहुचर्चित तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। आम आदमी पार्टी के विधायक कश्मीर सिंह सोहल के जून में निधन के बाद तरनतारन विधानसभा सीट खाली हो गई थी।

इस सीट पर 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी ने तरनतारन से तीन बार विधायक रहे हरमीत सिंह संधू को मैदान में उतारा है। भाजपा से हरजीत सिंह संधू, शिरोमणि अकाली दल से सुखविंदर कौर और कांग्रेस से कर्णबीर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined