कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के बाद केंद्र सरकार द्वारा जो दिखावा किया जा रहा है कि इससे आम आदमी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, ये लोगों को बेवकूफ समझने का काम है। आज कच्चा तेल 60 डॉलर प्रति बैरल है जबकि एक साल पहले यह 86 डॉलर प्रति बैरल था लेकिन क्या इससे लोगों का पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ? नहीं हुआ, तो सरकार लोगों को मूर्ख समझना बंद कर दे...उसके बाद सरकार ने जो किया, वह घाव पर नमक छिड़कने जैसा है। रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई। ये दाम कम से कम 20 रुपए कम होने चाहिए थे...
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की तरफ से लगाए गए जवाबी सीमा शुल्क को वापस न लेने की स्थिति में उस पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की सोमवार को धमकी दी।
ट्रंप के इस बयान से दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध गहराने और वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता पैदा होने की आशंका बढ़ गई है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रूथ सोशल’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘अगर चीन आठ अप्रैल, 2025 तक अपने पहले से ही दीर्घकालिक व्यापार दुरुपयोगों से ऊपर 34 प्रतिशत की वृद्धि को वापस नहीं लेता है तो हम चीन पर 50 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाएंगे, जो नौ अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा।’’
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधा। सीएम ममता ने आरोप लगाया है कि बीजेपी केंद्र में सरकार नहीं चला रही है, वह लोगों की जेब से पैसे निकाल रही है।
सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "केंद्र में भाजपा सरकार के लिए 'विकास' का विचार आम भारतीयों की जेब से एक-एक पैसा निचोड़ रहा है। ज़रूरी दवाओं से लेकर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस तक, हर ज़रूरत धीरे-धीरे विलासिता बनती जा रही है। जबकि परिवार बचत में कमी और बढ़ते कर्ज से जूझ रहे हैं, यह सरकार घरेलू बजट पर अपना हमला जारी रखे हुए है।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में महिला और बच्चों समेत कम से कम 11 यात्रियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आपातकालीन बचाव सेवा 1122 के प्रवक्ता के अनुसार, एक यात्री बस और एक तीन पहिया वाहन के बीच यह दुर्घटना रविवार रात जरानवाला में हुई।
प्रवक्ता ने बताया कि बस जरानवाला से लाहौर जा रही थी तभी उसकी टक्कर तीन पहिया वाहन से हो गई और बस सड़क से नीचे उतर गई।
उन्होंने कहा, "आठ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। उनमें से तीन और लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।"
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
पंजाब होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े रिटायर्ड होमगार्ड्स ने पेंशन की मांग को लेकर सोमवार को बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क के दोनों ओर यातायात को अवरुद्ध कर दिया और अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया। उनका कहना था कि जब तक उनकी पेंशन संबंधी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे यहां से नहीं हटेंगे।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "इस महंगाई और परेशानी में यह देश के लोगों पर बोझ है। यह महिलाओं के लिए और परेशानी बढ़ाने वाला है। मैं मांग करता हूं कि बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार इस फैसले को तत्काल वापस ले..."
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
खड़गे ने कहा कि LPG गैस सिलेंडर की ही कमी रह गई थी, मोदी जी… इस बार तो महँगाई का चाबुक “उज्जवला” की ग़रीब महिलाओं की बचत पर भी चल गया। लूट, वसूली, हेराफेरी…सब मोदी सरकार के पर्याय बन चुके हैं।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में आज बढ़ोतरी करने का एलान कर दिया है। सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये बढ़ोतरी की गई है।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-49 में भीषण आग लग गई है। वहां के एक जनरल स्टोर में अचानक आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। भीषण आग में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना देने के बाद आधे घंटे में स्थानीय पुलिस और दमकल की कई गाड़ी पहुंची। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
राहुल गांधी ने चेतराम मोची का एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि हुनर किसी और के हाथ में है, ट्रेनिग कोई और दे रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि जिसके पास हुनर है, ज्ञान है वो ट्रेनिंग करा नहीं रहा है। इससे मैंने सीख लेते हुए तेलंगाना के सीएम को चिट्ठी लिखी और कहा कि क्या आप ऐसे किसी कि आप सर्टिफिकेशन सेंटर बनाईये, तेलंगाना में लाखों मोची हैं,वहां लाखों मोची हैं मैंने कहा ट्रेनिंग इनसे करवाईये। हजारों मोचची ट्रेनिंग कराएंगे, सर्टिफिकेश सरकार करेगी, तो मोची के खाते में सीधा सरकार पैसा डालेगी।
राहुल गांधी ने सवाल किया कि मोचियों के लिए बैंक क्यों नहीं है, इनके लिए अपना सेंटर क्यों नहीं है, हुनर तो इनके पास ही है। हमने तो जातिगत जनगणना की है वो सिस्टम को ही बदलने जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा जो आपका हक है वो हम जातिगत जनणना के माध्यम से हम आपको दिलवा सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई क्या है किसके पास कितना धन है, कौन कहां बैठा है, गरीब लोग कहां है, किन लोगों को कैसे रोका जा रहा है ये सब जाति जनगणना से मिल जाएगा। ये क्रांतिकारी कदम है इसलिए आरएसएस औऱ बीजेपी इसे रोकने की कोशिश कर रही है। लेकिन अब इस दुनिया की कोई शक्ति नहीं रोक सकती है।
बिहार में कांग्रेस गठबंधन की जिम्मेदारी है, जो कमजोर, गरीब, EBC,OBC दलित, महादलित इन लोगों को जगह देने का काम करेगी। हम राजनीति में आपके लिए दरवाजा खोलना चाहते हैं, जिससे बिहार की तस्वीर बदले। राहुल गांधी ने कहा कि जो एनडीए की सरकार बिहार में कर रही है उसे हम हराने जा रहे हैं। इस देश को बिहार की जनता दिशा दिखाने का काम करेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि हमार लक्ष्य संविधान की रक्षा करना है। बिहार के लोगों से राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी मेरी जरूरत होगी मैं वहां पहुंचूंगा क्योंकि आपकी लड़ाई मेरी लड़ाई है।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद में मोदी जी को कहा कि जो ये रिजरवेशन की नकली 50 प्रतिशत की दीवार बनाई है ये आप नहीं तोड़ोगे तो हम उखाड़ फेकेंगे। 5 प्रतिशत लोग इस देश को चला रहे हैं, 10-15 लोग हैं जिन्होंने पूरे कॉर्पोरेट इंडिया को पकड़ा है। आपका लाखों करोड़ रुपये आपकी जेब से उनकी जेब में जाता है। जीएसटी आप देते हो कर्ज माफ उनका होता है, आप स्कूटर में पेट्रोल भरते हो, पैसा उनके जेब में जाता है, आप बीमार होते हो, आप स्कूल फीस भरते हो पैसा उनके जेब में जाता है। आपको घेरा हुआ है इसलिए आपसे सांस नहीं ली जा रही है। राहुल गांधी ने कहा पूरे सिस्टम ने आपको घेरा हुआ है।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
संविधान सुरक्षा सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में अगर आप दलित हो, पिछड़ा वर्ग के हो, आदिवासी हो, अल्पसंख्यक हो, महिला हो और अगर आप अपर कास्ट के नहीं हो तो आप सेकेंड क्लास सिटिजन हो। मैं ये सिस्टम को गहराई से देखने के बाद बोल रहा हूं।
तेलंगाना में हमने जातिगत जनगणना की, आप तेलंगाना में देखे और उन लोगों की लिस्ट निकाले जिन्हेोंने बैंक लोन लिया है, सरकारी या प्राइवेट दोनों बैंक से लोन लिया हो, उस लिस्ट में आपको ना दलित ना आदिवासी ना ही अल्पसंख्यक मिलेगा। ये सब हम तेलंगाना में कर सकते हैं।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
पटना में कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर बाजार की धज्जियां उड़ा दी। ये शेयर बाजार आपका औजार नहीं है। इसमें पैसे बने लेकिन उसका फायदा आपको नहीं मिला।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि संदीप जी ने मुझसे कहा कि मैं उनके पॉडकास्ट में जाऊं मैं वहां गया उन्होंने मुझे सवाल पूछा कि नेहरू जी क्या थे? पीएम थे, नेता थे, स्वतंत्रता के लिए लड़ थे, आपके मुताबिक आपके परदादा क्या थे? और आप उनसे क्या सीखे।
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने सोचना शुरू किया कि नेहरू जी असलियत में क्या थे,मैं वहां मौजूद नेहरू जी और गांधी जी की फोटो को देखने लगा। राहुल गांधी ने कहा कि ये दोनों सच्चाई से मोहब्बत करते थे। राहुल गांधी ने कहा कि नेहरू, गांधी जी नहीं बल्कि अंबेडकर जी को जोड़ सकते हो। राहुल गांधी ने सम्मेलन में एक फोटो मंगवाई और कहां कि आप उस लिस्ट में इनको भी जोड़ सकते हो।
राहुल गांधी ने कहा कि आप सच्चाई से दूर नहीं जा सकते हैं। लोग मुझे कहते हैं ये संविदान 1947 में लिखा गया लेकिन मैं कहता हूं ये संविधान हजारों साल पुराना है। इस संविधान के अंदर, अंबेडकर, फुले, गांधी जी, नेहरू जी, गुरूनानक की सोच थी। जिन लोगों को ये देश मानता है और रिस्पेक्ट करता है उनकी सोच इस संविधान के अंदर है। इस संविधान में सावरकर की सोच नहीं है क्योंकि वो सच्चाई का सामना नहीं कर सके। संविधान हिंदुस्तान की सच्चाई का रक्षक है
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने उत्तर प्रदेश में सिविल विवादों को आपराधिक मामलों में बदलने पर नाराजगी जाहिर की है। सीजेआई ने कहा कि यूपी में जो हो रहा है, वह गलत सरासर है। रोजाना सिविल मुकदमों को आपराधिक मामलों में बदला जा रहा है।सिस्टम के रवैये पर सुप्रीम कोर्ट सख्त टिप्पणी की है, इसके साथ ही कोर्ट ने आगे से जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी है।
कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह बेतुका है, सिर्फ पैसे न देने को अपराध नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं जांच अधिकारी को गवाह के कटघरे में आने को कहूंगा। जांच अधिकारी को गवाह के कठघरे में खड़े होकर अपराध का मामला बनाने दें। यही सही रहेगा। आगे से इस तरह के किसी भी मामले के आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
श्रीनगर में एस्टेट विभाग की झोपड़ी में आग लग गई। कई दमकल गाड़ियां मौके पर हैं। अधिक जानकारी का इंतज़ार है।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
गुजरात: कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर हैं। यह बैठक 8 और 9 अप्रैल को यहां होने वाली है।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को नोटिस जारी किया गया है। यूपी पुलिस ने व्हाट्सएप पर नोटिस भेजा है। वक्फ बिल के विरोध पर 10 लाख का मुचलका जमा करने को कहा गया है। सुमैया राणा ने कहा कि नोटिस के खिलाफ वह कोर्ट जाएंगी।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं और हर पार्टी और उसके नेता इसकी तैयारियों में जुटे हैं। राहुल गांधी तीसरी बार बिहार आए हैं। इससे विरोधी क्यों परेशान हैं? पूरा NDA राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी से डरा हुआ है। यहां चेहरे को लेकर कोई असमंजस नहीं है। INDIA गठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा हैं।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बेगुसराय में एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में शामिल हुए।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
वक्फ कानून पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा देखने को मिला है। दरअसल, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सदन में स्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को चुनौती देने वाली याचिका का उल्लेख किया, मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वह दोपहर में उल्लेख पत्र देखेंगे और कहा कि मामलों को सूचीबद्ध करने की व्यवस्था है तथा यह मामला उचित समय पर आएगा।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से शेयर बाजार निवेशकों को बड़ा नुकसान हो गया है। आंकड़ों को देखें तो निवेशकों को 5 मिनट में 19 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा। शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 4,03,34,886.46 करोड़ रुपए था, जो सोमवार को 9 बजकर 20 मिनट पर 3,83,95,173.56 करोड़ रुपए रह गया। इसका मतलब है कि निवेशकों को 5 मिनट में भीतर 19,39,712.9 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद दुनियाभर के शेयर बाजार में तूफान आ गया है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा। मार्केट ओपन हुआ तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 3900 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ ओपन हुआ, तो वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) ने भी 1100 अंक से ज्यादा फिसलकर कारोबार की शुरुआत की
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध करने के लिए बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है। बोर्ड ने कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
जवाबी टैरिफ लगाए जाने के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "...मैं नहीं चाहता कि कोई भी चीज नीचे जाए। लेकिन, कभी-कभी, आपको चीजों को ठीक करने के लिए दवाइयां लेनी पड़ती हैं।"
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
दिल्ली से लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के लिए रवाना हुए। वे बेगूसराय में एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में शामिल होंगे और बाद में पटना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का दुनियाभर के बाजारों पर बड़ा असर बड़ा है। सोमवार को एशियाई शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। जापान के निक्केई में बाजार खुलते ही 225 अंकों की गिरावट दर्ज हुई। एक घंटे के बाद यह 7.1 फीसदी की गिरावट के साथ 31,375.71 पर रहा।
वहीं, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 2,328.52 पर रहा जबकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 भी 6.3 फीसदी की गिरावट के साथ 7,184.70 पर रहा
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी बहुत तेजी से बढ़ने लगी है। भारत के पांच राज्यों के 21 शहरों में 6 अप्रैल को 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी से जूझना पड़ेगा। दिल्ली के अलावा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा के शहरों में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा।
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 Apr 2025, 7:54 AM IST