हालात

मध्य प्रदेश में गौ तस्करी के आरोपी की पुलिस की मौजूदगी में लिंचिंग की कोशिश, भीड़ ने घसीट-घसीट कर पीटा

मामले में भीड़ द्वारा कथित तस्कर की पिटाई और उसे सड़क पर घसीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। आरेापी ने ग्रामीणों पर पीटने, रुपये और मोबाइल छिनने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि उन्हें रास्ते में जबरन रोक कर पीटा गया है, जबकि उनके पास मवेशियों की रसीदें हैं।

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो 

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कथित रूप से गौ तस्करी करने वालों को पुलिस के साथ भीड़ ने पकड़ा और एक तस्कर की पिटाई कर दी। वहीं चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। हालांकि पुलिस गौ तस्कर को भीड़ द्वारा पीटने की बात से इनकार कर रही है। लेकिन पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस के दावों पर सवालिया निशान लग गया है।

बैतूल जिले की मुलताई पुलिस के मुताबिक, रविवार देर शाम ग्रामीणों ने घेराबंदी कर महाराष्ट्र की ओर जा रही तीन पिकअप गाड़ियां पकड़ी, जिसमें से दो वाहनों के चालक और साथी फरार हो गए, जबकि एक वाहन के ड्राइवर और क्लीनर को पकड़ लिया गया। उनके पास से 32 नग गौवंश बरामद किए गए जिनमे दो गौवंश की मौत हो गयी थी। पकड़े गए दोनों आरोपी महाराष्ट्र के अमरावती जिले के रहने वाले हैं।

इस मामले में भीड़ द्वारा कथित तस्कर की पिटाई और उसे सड़क पर घसीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। एक आरेापी ने ग्रामीणों पर पीटने, रुपये और मोबाइल छिनने का आरोप लगाया है। उसकी सफाई है कि वे जो मवेशी ले जा रहे थे, उनके पास उसकी रसीदें हैं। उन्हें रास्ते में जबरदस्ती रोक कर पीटा गया है।

इस मामले में मुलताई के थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे का कहना है कि पकड़े गए आरोपी गौवंश तस्कर हैं और उन्होंने ग्रामीणों की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। इन पर गौ तस्करी का प्रकरण भी दर्ज हुआ है। मामले में चार आरोपी फरार हैं, जो पकड़े गए हैं उन्हें भागते हुए पुलिस के साथ ग्रामीणों ने पकड़ा। पुलिस ने दावा किया कि ग्रामीणों ने पिटाई नहीं की है। हां, जो वीडियो सामने आया है उसमें ग्रामीण आरोपी को पकड़कर खेत में ले जा रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • सतीश गोलचा बनाए गए दिल्ली पुलिस के नए प्रमुख, एसबीके सिंह को 21 दिन में ही पद से हटाया गया

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल ने विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का किया समर्थन, सभी से साथ देने की अपील की

  • ,
  • खेल: एशिया कप से श्रेयस अय्यर को बाहर रखना चौंकाने वाला! और एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने से नहीं रोकेगा केंद्र

  • ,
  • हरियाणा: भारी बवाल के बीच भिवानी में शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, 3 बार हुआ पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच