हालात

अवधेश प्रसाद ने सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले को लेकर सरकार को घेरा, सुरक्षा की मांग की

अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस तरह के जो भी संगठन और लोग हैं, उन्हें तत्काल रोका जाए। उन्होंने कहा कि यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब देश में हमारे 26 लोगों की हत्या करने वाले हमलावरों का सफाया करने की जरूरत है। आज उन हमलावरों के ऊपर हमला करने की जरूरत है।

अवधेश प्रसाद ने सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले को लेकर सरकार को घेरा, सुरक्षा की मांग की
अवधेश प्रसाद ने सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले को लेकर सरकार को घेरा, सुरक्षा की मांग की फोटोः IANS

समाजवादी पार्टी के अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हुए हमले पर सोमवार को विरोध जताया। उन्होंने कहा कि रामजी सुमन पर हमला कौन कर रहा है यह सरकार की जानकारी में है। साथ ही उन्होंने रामजी लाल सुमन को कड़ी सुरक्षा देने की भी मांग की।

Published: undefined

अवधेश प्रसाद ने कहा कि अखिलेश यादव ने सरकार से कहा था कि इस तरह के जो भी संगठन और लोग हैं, उन्हें तत्काल रोका जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उन्हें रोकने के बजाय बढ़ावा दे रही है। इतनी भीड़ में सड़क के किनारे सैकड़ों लोग टायर लिए खड़े रहकर इंतजार करते रहे कि रामजी लाल सुमन का काफिला कब आ रहा है। गाड़ियों के ऊपर टायर फेंके गए। उन्होंने कहा कि यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब देश में हमारे 26 लोगों की हत्या करने वाले हमलावरों का सफाया करने की जरूरत है। आज उन हमलावरों के ऊपर हमला करने की जरूरत है।

Published: undefined

अवधेश प्रसाद ने कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का पूरा परिवार रामजी लाल सुमन के साथ है। देश के करोड़ों दलित और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को मानने वाले लोग आज रामजी लाल सुमन के साथ हैं। इसलिए मैं भारत सरकार से पुनः मांग करता हूं कि इस तरह की घटनाओं में हस्तक्षेप करे, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। इसके अलावा उन्होंने रामजी लाल सुमन की कड़ी सुरक्षा की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे संगठनों और उकसाने वालों की जांच करते हुए उन्हें रोका जाए।

Published: undefined

उन्होंने यह भी कहा है कि अखिलेश यादव ने मांग की है कि पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवार को 10-10 करोड़ रुपये दिए जाएं, इस पर सरकार को अमल करना चाहिए। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि देश में आतंकवादियों के बढ़ते इस तरह के कदमों को रोकने के लिए कार्रवाई की जाए। साथ ही सरकार को सुरक्षा में कहां चूक हुई है, उसे भी दुरुस्त करना चाह‍िए। इसके साथ सरकार को आतंकियों के खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए।

Published: undefined

अवधेश प्रसाद ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, समाजवादी पार्टी और पूरा देश उसके साथ है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर अलीगढ़ में हमला हुआ था। जब उनका काफिला गुजर रहा था, इसी दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर गाड़ियों पर टायर फेंके थे। जिसके बाद उनकी कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं, हालांकि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ेंः यूपी: सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना पर पत्थर और टायर फेंकने का आरोप

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined