हालात

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत, कहा- BJP नहीं सेंक सकेगी राजनीतिक रोटियां

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम राम मंदिर निर्माण का समर्थन करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राम मंदिर के द्वार खुल गए हैं, तो दूसरी ओर इस मामले पर लगातार राजनीति कर सत्ता हथियाने का प्रयास करने वाले बीजेपी जैसे राजनीतिक दलों के द्वार हमेशा के लिए बंद हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कांग्रेस ने स्वागत किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राम मंदिर की पक्षधर है। सुरजेवाला ने कहा कि हम राम मंदिर निर्माण का समर्थन करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राम मंदिर के द्वार खुल गए हैं, तो दूसरी ओर इस मामले पर लगातार राजनीति कर सत्ता हथियाने का प्रयास करने वाले बीजेपी जैसे राजनीतिक दलों के द्वार हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। अब ये दल राम मंदिर के मुद्दे पर अपनी राजनीतिक रोटियां नहीं सेक सकेंगे।

Published: undefined

24 अकबर रोड स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सभी पक्षों के लिए सम्मान का प्रतीक है। सभी समुदायों को एक दूसरे की आस्था और विश्वास का सम्मान करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी पहले भी राम मंदिर की पक्षधर थी और आज भी है। कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक 1993 में राम मंदिर के लिए जमीन अधिग्रहण करने का काम कांग्रेस पार्टी ने ही किया था।

Published: undefined

राम स्वयं सदाचार और त्याग का प्रतीक हैं। उन दलों को राम से प्रेरणा लेनी चाहिए, जो उनके नाम का इस्तेमाल राजनीति के लिए करते आए हैं। अब ऐसे दलों की राजनीतिक दुकानें बंद हो जाएंगी, जो राम के नाम पर सत्ता में आने का प्रयास करते रहे हैं।

Published: undefined

बता दें कि देश की सबसे बड़ी अदालत ने शनिवार को अयोध्या मामले पर फैसला सुना दिया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में संवैधानिक पीठ ने फैसला सुनाते हुए निर्मोही अखाड़ा और शिया वक्फ बोर्ड का दावा खारिज कर दिया है। विवादित जमीन पर रामलला विराजमान का हक माना गया है। साथ ही मुस्लिम पक्ष को अलग जगह जमीन देने का आदेश दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल