हालात

बाबा रामदेव ने राजनीति से पकड़े कान, न बीजेपी, न किसी और के लिए करेंगे 2019 में प्रचार

बाबा रामदेव ने बीजेपी को झटका दिया है। लोकसभा चुनाव से ऐन पहले उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वे 2019 के चुनाव में किसी भी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे। ध्यान रहे कि बाबा रामदेव ने 2014 में बीजेपी के लिए खुलकर प्रचार किया था।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images 

बाबा रामदेव अब किसी भी राजनीतिक दल के प्रचार नहीं करेंगे, बल्कि सिर्फ यह सुनिश्चित करेंगे कि देश की सत्ता अच्छे लोगों के हाथ में हो। सोमवार को दिल्ली में फिक्की लेडीज आर्गेनाइजेशन के कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा कि 2019 में होने वाले चुनाव में वह किसी भी पार्टी के पक्ष में नहीं उतरेंगे।

Published: undefined

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने न सिर्फ बीजेपी के लिए प्रचार किया था बल्कि महंगाई, घोटाले और काला धन आदि मामलों को लेकर तत्कालीन मनोहन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

Published: undefined

बाबा रामदेव ने यह भी ऐलान कर दिया है कि उनके पतंजलि में किसी भी विदेशी निवेशक को निवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही वे शेयर बाजार का रुख करेंगे।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि पतंजलि जल्द ही बांग्लादेश, श्रीलंका और अफ्रीका में भी पहुंचने की तैयारी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined