हालात

बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा प्रभावित इलाकों में BSF की 9 और CRPF की 8 कंपनियां तैनात, 3 लोगों की हुई थी मौत

हिंसा प्रभावित इलाकों में अभी 9 बीएसएफ और 8 सीआरपीएफ कंपनियां मौजूद हैं। बीएसएफ एडीजी रवि गांधी आज से मालदा और मुर्शिदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे आज इलाके में पहुंचेंगे और हिंसा प्रभावित जगहों सूती, समसेरगंज, जंगीपुर का दौरा करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती के आदेश के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। हिंसा प्रभावित इलाकों में अभी 9 बीएसएफ और 8 सीआरपीएफ कंपनियां मौजूद हैं। बीएसएफ एडीजी रवि गांधी आज से मालदा और मुर्शिदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे आज इलाके में पहुंचेंगे और हिंसा प्रभावित जगहों सूती, समसेरगंज, जंगीपुर का दौरा करेंगे।

Published: undefined

आपको बता दें, पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान कई इलाकों में पथराव-आगजनी की खबरें सामने आईं। हिंसा में अब तक 3 की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ कार्रवाई करते हुए 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। इलाके में शांति बहाल करने के लिए पुलिस के साथ बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है।

Published: undefined

इससे पहले मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को हुई हिंसा के निशान अभी मिटे भी नहीं थे, उसके बाद फिर से हिंसा भड़की। इस हिंसा में इलाके के दो लोगों की हत्या हुई, जो पिता-पुत्र थे। मुर्शिदाबाद के सूती में शुक्रवार को हिंसा की शुरुआत हुई थी। शुक्रवार की नमाज़ के बाद वक़्फ़ कानून के ख़िलाफ़ हज़ारों लोग सड़कों पर उतर पड़े और एनएच-34 को ब्लॉक कर दिया। जब पुलिस ने नेशनल हाईवे से अवरोध हटाने की कोशिश की तो पुलिस के साथ भीड़ का टकराव हुआ।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined