
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में सोमवार को भीषण आग लगने से एक जूट मिल जलकर नष्ट हो गया। तीन दमकल गाड़ियों ने पांच घंटे से ज्यादा समय की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार सुबह लगभग 10 बजे आग पर काबू पा लिया।
राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मिल में रखा जूट का पूरा स्टॉक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, जिसके चलते लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है।
Published: undefined
आसपास के प्रतिष्ठानों ने सबसे पहले सोमवार सुबह करीब 5 बजे आग की लपटें देखीं, जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय अग्निशमन सेवा विभाग को सूचित किया। एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि कारखाने में लगभग 20 क्विंटल जूट उत्पादों की मौजूदगी के कारण, आग परिसर के भीतर तेजी से फैल गई, जिससे अग्निशामकों को आग बुझाने में कठिनाई हुई।
महज 10 दिनों के भीतर आग लगने की यह दूसरी घटना है। 10 नवंबर को प्लास्टिक के सामान रखने वाले एक गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined