हालात

भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार गाडलिंग और 4 अन्य लोगों की जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका  

याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह इस हफ्ते गिरफ्तार हुए लोगों को राहत दी है, उसी तरह की राहत जून में गिरफ्तार लोगों को भी दी जानी चाहिए क्योंकि उन्हें भी उसी एफआईआर के तहत गिरफ्तार किया गया था। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 6 सितंबर को सुनवाई कर सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया गाडलिंग और 4 अन्य लोगों की जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुणे पुलिस द्वारा जून में गिरफ्तार सुरेंद्र गाडलिंग की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। गाडलिंग समेत चार अन्य लोगों की रिहाई के लिए उन्होंने याचिका दायर की है।

Published: undefined

याचिका में उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह इस हफ्ते गिरफ्तार हुए लोगों को राहत दी है, उसी तरह की राहत जून में गिरफ्तार लोगों को भी दी जानी चाहिए क्योंकि उन्हें भी उसी एफआईआर के तहत गिरफ्तार किया गया था। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 6 सितंबर को सुनवाई कर सकता है।

भीमा कोरेगांव मामले में इस हफ्ते गिरफ्तार 5 मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, वकीलों और लेखकों को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम राहत दी थी और 6 सितंबर तक उनके ट्रांजिट रिमांड पर रोक लगाते हुए उन्हें अपने घर में नजरबंद रखने का आदेश दिया था।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यों की पीठ ने रोमिला थापर, देवकी जैन, प्रभात पटनायक, सतीश देशपांडे और माया दारूवाला की ओर से दायर याचिका पर यह आदेश दिया था।

Published: undefined

इस बीच एक बार फिर से महाराष्ट्र पुलिस के एडीजी पीबी सिंह ने कहा है कि 31 दिसंबर 2017 के कार्यक्रम को लेकर 8 जनवरी 2018 को एक केस दर्ज किया गया था। उस कार्यक्रम में भड़काने वाले भाषण दिए गए थे। जांच में यह पाया गया था कि माओवादी संगठनों के द्वारा एक बड़े विवाद को खड़ा करने की कोशिश की जा रही था और सारे आरोपी उस मकसद में उनकी मदद कर रहे थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल गांधी ने पाकिस्तानी गोलाबारी में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा, युवा कांग्रेस ने सौंपा चेक

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस सांसद ने कहा, PM का राज्यसभा में आकर ऑपरेशन सिंदूर पर अपना भाषण ना देना पूरे सदन का अपमान

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप ने भारत और रूस से संबंधों को लेकर जताई नाराजगी और रूस में शक्तिशाली भूकंप

  • ,
  • ऑपरेशन सिंदूरः पीएम मोदी ने राज्यसभा में नहीं दिया जवाब, विपक्ष ने बताया सदन का अपमान, किया वॉकआउट

  • ,
  • अमेरिकी शुल्क लगने पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा- इंदिरा से प्रेरणा लेकर ट्रंप के सामने खड़े हो जाएं PM