
उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को पहलगाम आतंकी हमले पर सोशल मीडिया पोस्ट के सिलसिले में उनके खिलाफ दायर एक मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की। ये टिप्पणियां कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी को निशाना बनाकर की गई थीं।
Published: undefined
न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और अतुल एस. चंदुरकर की पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार और मामले की शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया और कहा कि उनके (गायिका के) खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। न्यायालय ने राठौर को जांच अधिकारी के सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया।
Published: undefined
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने पिछले साल 5 दिसंबर को लोक गायिका द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। उसने पाया कि प्राथमिकी को रद्द करने के अनुरोध वाली उनकी याचिका को खारिज करने वाली पिछली पीठ द्वारा जारी निर्देशों के बावजूद राठौर ने जांच में सहयोग नहीं किया था।
Published: undefined
राठौर के खिलाफ प्राथमिकी 27 अप्रैल को लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाने में दर्ज की गई थी और जांच जारी है। प्राथमिकी में राठौर पर एक विशेष धार्मिक समुदाय को निशाना बनाने और देश की एकता को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने अप्रैल के आखिरी सप्ताह में अभय प्रताप सिंह द्वारा हजरतगंज पुलिस थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी को चुनौती दी। सिंह ने राठौर पर “धार्मिक आधार पर एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ भड़काने का बार-बार प्रयास करने” का आरोप लगाया। राठौर ने उन पर लगे आरोपों को गलत बताया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined