
बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अकिलपुर थाना इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के 42-पट्टी गांव (मानस नया पनापुर) में रविवार रात मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई।
Published: undefined
घटना रविवार की रात करीब पौने दस बजे उस समय घटी, जब मकान के मालिक बबलू खान (32) अपनी पत्नी रौशन खातून (30) और बच्चों- बेटा मोहम्मद चांद (10), बेटियां रूकशार (12) और चांदनी (2) के साथ घर में सो रहे थे। अचानक मकान की छत भरभराकर गिर गई।
जानकारी के अनुसार, आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का प्रयास किया। हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना अकिलपुर की पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य शुरुआ हुआ। लेकिन, तब तक सभी 5 सदस्यों की मौत हो चुकी थी।
Published: undefined
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह संकेत मिला है कि मकान पुराना था और लगातार बारिश और नमी की वजह से छत कमजोर हो गई थी, जिसके चलते वह अचानक गिर गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मकान लगभग एक दशक पूर्व इंदिरा आवास योजना के तहत बना था। समय-समय पर मरम्मत न हो पाने और दीवारों तथा छत में दरारें पड़ने की शिकायत थी।
Published: undefined
घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। पीड़ित परिवार के परिजन और ग्रामीण काफी शोक में हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतकों के परिवार को तुरंत मुआवजा व राहत सहायता देने की मांग की है।
पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है और मामले की गहरी तहकीकात की जा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined